Big News : देहरादून में इन इलाकों में ट्रैफिक का जीरो जोन, प्लान पढ़कर ही घर से निकले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून में इन इलाकों में ट्रैफिक का जीरो जोन, प्लान पढ़कर ही घर से निकले

Yogita Bisht
4 Min Read
Traffic diverted in Doon (1)

देहरादून में बागेश्वर धाम बाबा का दरबार लगने जा रहा है। जिस कारण शहर में आज कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। पुलिस की ओर से यातायात प्लान जारी कर दिया है। दरबार में आने वाले भक्तों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी की गई है।

रेड ग्राउण्ड के चारों ओर रहेगा जीरो-जोन

बागेश्वर धाम बाबा के कार्यक्रम के चलते पुलिस की ओर से यातायात प्लान जारी किया गया है। ताकि आम जनता को ट्रैफिक का सामना न करना पड़े। इसके लिए कल 12 बजे से परेड ग्राउण्ड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा।

चिन्हित पार्किंग स्थल

  • रेंजर ग्राउंड
  • पवेलियन ग्राउण्ड
  • मंगला देवी इंटर कॉलेज
  • लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट सुभाष रोड
  • बन्नू स्कूल
  • गुरुद्वारा ग्राउण्ड नियर बन्नू स्कूल
  • द दून स्कूल
  • जीटीएम पार्किंग नियर द्रोण होटल
  • सर्वे ऑफ इण्डिया, हाथीबड़कला के अन्दर पार्किंग

ये रहेगा रूट प्लान

  • आईएसबीटी, शिमला बाईपास, जीएमएस रोड से आने वाली सभी बसें, मैक्सी कैब वाहनों को कारगी चौक, पुरानी बाईपास चौकी से धर्मपुर चौक होते हुए बन्नू स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क किये जायेंगे।
  • रिंग रोड, छह नम्बर पुलिया से आने वाली सभी बसें, मैक्सी कैब वाहनों फाउंटेन चौक से अग्रवाल बेकरी से रेसकोर्स गुरुद्वारा पार्किंग में पार्क किए जायेंगे।
  • मसूरी, राजपुर रोड से आने वाली सभी बसें, मैक्सी कैब वाहनों को सर्वे ऑफ इण्डिया, हाथीबड़कला के अन्दर पार्किंग में पार्क किए जायेंगे।
  • प्रेमनगर की ओर से आने वाली सभी बसें, मैक्सी कैब वाहनों को बल्लूपुर से किशननगर चौक होते हुए बिन्दाल कट से द दून स्कूल पार्किंग स्थल में पार्क किए जायेंगे।
  • इसके अलावा अभी दुपहिया, चौपहिया वाहनों को रेंजर्स ग्राउंड, पवेलियन ग्राउंड, लार्ड वेंकटेश्वर, मंगला देवी, जीटीएम पार्किंग स्थलों पर पार्क किए जायेंगे।
  • बैरियर प्वाइंट
  • सहस्त्रारा क्रासिंग
  • बिन्दाल तिराहा
  • बल्लूपुर चौक
  • किशननगर चौक
  • आराघर टी-जंक्शन
  • तहसील चौक
  • प्रिन्स चौक
  • बुद्धा चौक

बैरियर प्वाइंट

  • सहस्त्रारा क्रासिंग
  • बिन्दाल तिराहा
  • बल्लूपुर चौक
  • किशननगर चौक
  • आराघर टी-जंक्शन
  • तहसील चौक
  • प्रिन्स चौक
  • बुद्धा चौक

विक्रम और मैजिक के लिए डायवर्ट व्यवस्था

  • दो नम्बर रूट (रायपुर रूट) से सभीविक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जायेगें ।
  • तीन नम्बर रूट (धर्मपुर रूट) से सभी विक्रम तहसील चौक, दून चौक से एमकेपी चौक की ओर भेजे जायेगें
  • पांच नम्बर रूट (आईएसबीटी रूट) और आठ नम्बर रूट (कांवली रूट) के सभी विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जायेगें।
  • प्रेमनगर रुट के सभी विक्रम बिंदाल तिराहा से वापस भेजे जायेंगे।
  • राजपुर रुट के सभी विक्रम बहल चौक से सचिवालय रूट, राजपुर रोड से यू-टर्न लेकर वापस भेजे जायेंगे।

सिटी बसों के लिए डायवर्ट व्यवस्था

  • आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड कि तरफ जाएगी।
  • रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें, तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को तरफ वापस भेजी जाएगी।
  • रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहसधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जाएगी।
Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।