Entertainment : Zakir Hussain Death: जाकिर हुसैन का कब और कहां किया जाएगा सुपुर्द-ए खाक़? यहां दफन करने की जताई थी ख्वाहिश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Zakir Hussain Death: जाकिर हुसैन का कब और कहां किया जाएगा सुपुर्द-ए खाक़? यहां दफन करने की जताई थी ख्वाहिश

Uma Kothari
2 Min Read
Ustad Zakir Hussain Death reason

मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन की मौत(Zakir Hussain Death) से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस बीमारी के चलते उनका 73 साल की उम्र में निधन हो गया। सोमवार को परिवार ने उनकी मौत की जानकारी दी। खबरों की माने तो उनका निधन 14 दिसंबर को ही हो गया था। हर कोई उनके यू चले जाने से दुखी है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज और फैंस तक, हर कोई उनको श्रद्धांजलि दे रहा हैं। इसी बीच चलिए जानते है तबला वादक जाकिर हुसैन का कब औऱ कहां सुपुर्द-ए खाक़ किया जाएगा।

जाकिर हुसैन को कहां किया जाएगा सुपुर्द-ए खाक़?

खबरों की माने तो अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में ही तबला वादक जाकिर हुसैन का सुपुर्द-ए खाक़ किया जाएगा। बता दें कि उन्हें भारत नहीं लाया जा रहा है। खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक जाकिर हुसैन को बुधवार यानी 18 दिसंबर को सैन फ्रांसिस्को में ही उनका सुपुर्द-ए खाक़ किया जाएगा। जब एक मृत व्यक्ति को कब्र खोदकर जमीन में दफना दिया जाता है उसे सुपुर्द-ए खाक़ कहा जाता है। ये परंपरा मुस्लिम समाज में की जाती है। बता दें कि जाकिर के भाई फ़ज़ल कुरैशी भारत से और बहन खुर्शीद औलिया लंडन से अमेरिका पहुंच गए है।

जाकिर ने इधर सुपुर्द-ए खाक़ किए जाने की जताई थी ख्वाहिश

खबरों की माने तो जाकिर ने अमेरिका में ही जाकिर सुपुर्द-ए खाक़ की ख्वाहिश जताई थी। उन्होंने अपनी इटैलियन पत्नी एंटोनिआ मिन्नेकोला(Antonio Minnecola) से एक बार ये बात कही थी वो हमेशा उनके साथ रहना चाहते हैं, मरने के बाद भी। जिसके चलते अमेरिका में ही उनका सुपर्दे-ए-ख़ाक किया जाएगा।

ये भी पढ़े:- Ustad Zakir Hussain Net worth: अपने पीछे इतनी संपत्ति छोड़ गए तबला वादक, पद्म विभूषण समेत कई पुरस्कारों से थे सम्मानित

Share This Article