Sports : 'सच्चा प्यार...' Yuzvendra Chahal ने नई पोस्ट शेयर कर मचाई सनसनी, पत्नी से तलाक की खबर को किया कंफर्म? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

‘सच्चा प्यार…’ Yuzvendra Chahal ने नई पोस्ट शेयर कर मचाई सनसनी, पत्नी से तलाक की खबर को किया कंफर्म?

Uma Kothari
2 Min Read
Yuzvendra Chahal dhanashree verma divorce

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल(Yuzvendra Chahal) आज कल अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों तलाक लेने का विचार कर सकते हैं। ऐसे में इन खबरों के बीच चहल की एक नई पोस्ट ने और भी हलचल मचा दी है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में सच्चे प्यार को लेकर एक मैसिज लिखा है। जिससे तलाक की अफवाहों को और हवा मिल गई।

युजवेंद्र चहल ने नई पोस्ट साझा कर मचाई सनसनी (Yuzvendra Chahal New Post

स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। खबरों की माने तो चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धनश्री के साथ की सभी तस्वीरें हटा दी हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी तलाक की अफवाहों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों के बीच अप्रत्यक्ष तकरार नजर आ रही है। चहल की ये पोस्ट कहीं ना कहीं इन अफवाहों को सच साबित कर रही है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पोस्ट में लिखा ये

चहल की नई पोस्ट ने खासा ध्यान खींचा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा, “सच्चा प्यार दुर्लभ है। हाय, मेरा नाम ‘दुर्लभ’ है।” इस पोस्ट ने फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया। इस पोस्ट पर आरजे महविश ने भी कमेंट किया, जिनका नाम पहले चहल से जुड़ चुका था। हालांकि, आरजे ने इन अफवाहों को बेबुनियाद बताया था। उन्होंने चहल की पोस्ट के कैप्शन को मजेदार बताया, जिससे यह पोस्ट और भी वायरल हो गई।

Share This Article