टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 का आखिरी वीकेंड का वार इस बार काफी धमाकेदार होने वाला है। जहां एक तरफ शो के होस्ट सलमान खान घरवालों की क्लास लगाई। तो वहीं शनिवार को फिल्म आजाद की कास्ट ने भी रंग जमाया। ऐसे में रविवार के एपिसोड में घर में क्रिकेट जगत के तीन खिलाड़ी भी आने वाले हैं।
बिग बॉस 18 में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और शशांक सिंह एंट्री लेंगे। इस एपिसोड का प्रोमो भी सामने आया है। जिसमें सलमान खान एक बड़े राज से पर्दा उठने की बात कर रहे हैं। जिसका फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं।
बिग बॉस 18 में आए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal In Bigg Boss 18)
दरअसल पंजाब किंग्स के नए कैप्टन का राज बिग बॉस 18 के अपकमिंग वीकेंड का वार में खुलेगा। इस दौरान तीनों क्रिकेटर्स युजवेंद्र, श्रेयस और शशांक कंटेस्टेंट्स के साथ क्रिकेट खेलते हुए भी नजर आते है। घरवालों को दो टीमों में बांटा गया। जिसमें क्रिकेटर्स भी शामिल थे। इस दौरान करणवीर, विवियन और रजत दलाल भी फुल फॉर्म में दिखाई दिए।
धनश्री और Yuzvendra Chahal की तलाक की खबरें
बिग बॉस के घर में युजवेंद्र चहल ने विकेंड का वार एपिसोड में चार चांद लगा दिए। बता दें कि चहल आजकल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने हुए है। पत्नी धनश्री वर्मा के साथ उनके तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों ने इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। साथ ही काफी समय से दोनों को साथ भी नहीं देखा गया है। हालांकि दोनों के तलाक की खबरों पर किसी की भी तरफ से ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।