Trending : यूट्यूबर विवेक बिंद्रा की संदीप माहेश्वरी के साथ जुबानी जंग, पत्नी के साथ मारपीट, पूरा मामला जानें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यूट्यूबर विवेक बिंद्रा की संदीप माहेश्वरी के साथ जुबानी जंग, पत्नी के साथ मारपीट, पूरा मामला जानें यहां

Renu Upreti
6 Min Read
यूट्यूबर विवेक बिंद्रा, की संदीप माहेश्वरी, YouTuber Vivek Bindra's war of words with Sandeep Maheshwari
संदीप माहेश्वरी यूट्यूबर विवेक बिंद्रा

मोटिवेशनल स्पीकर और यूट्यूबर विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) की संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) के साथ चल रही जंग इन दिनों सोशल ये दोनों नाम चर्चा में हैं। संदीप और विवेक दोनों यूट्यूबर के बीच इन दिनों बहस चल रही है। इनका झगड़ा सोशल मीडिया पर तैर रहा है। पूरा मामला कथित स्कैम से जुड़ा हुआ है। इसी के साथ अब मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के ऊपर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने को लेकर एफआईआर भी हो चुकी है। यानी कि विवेक बिंद्रा पर दो आरोप लगे हैं। पहला आरोप स्कैम और दूसरा पत्नी के साथ मारपीट। ये दोनों मामले क्या हैं और कैसे इतने बड़े यूट्यूबर जो दूसरों को मोटिवेट करते रहे आखिर अचानक उनकी जिंदगी में इतना स्ट्रेश कैसे आ गया। आइये जानते हैं।

यूट्यूबर विवेक बिंद्रा की संदीप माहेश्वरी से क्यों है लड़ाई !

दरअसल, संदीप और विवेद की लड़ाई यूट्यूब पर सार्वजनिक हो चुकी है। जिसकी जिसकी शुरुआत संदीप माहेश्वरी से हुई हांलाकि उन्होनें बिंद्रा का नाम नहीं लिया था। दरअसल, ये बात है 11 दिसंबर की जब संदीप माहेश्वरी के यूट्यूब से एक वीडियो अपलोड हुआ जिसमें वो कथित स्कैम को लेकर दो युवकों से चर्चा कर रहे थे। एक युवक बताता है कि उसने एक बड़े यूट्यूबर से 50 हजार रुपये में एक कोर्स खरीदा, वहीं दूसरे ने बताया कि उसने इसके बदले में 35 हजार रुपये दिए। लड़कों ने बताया कि उन्हें इस कोर्स को आगे के लोगों को बेचने के लिए कहा जाता है, ये एक तरह का मल्टी लेवल मार्केटिंग है। इसके बाद संदीप माहेश्वरी ने इसे एक तरह का स्कैम बताया और कहा कि इसे रोका जाना चाहिए। हालांकि 10 मिनट के इस वीडियो में उन्होंने किसी भी बिजनेस गुरू का नाम नहीं लिया था।फिर जैसे ही ये वीडियो अपलोड हुआ तो तुरंत कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर #StopScamBusiness ट्रेंड करने लगा।

संदीप को विवेक की खुली चुनौती

हालांकि इसके अगले दिन बाद संदीप माहेश्वरी ने यूट्यूब के कम्युनिटी पोस्ट में दावा किया कि कुछ लोग मेरी टीम पर वीडियो हटाने का दबाव बना रहे हैं लेकिन मैं किसी भी हालत में वीडियो नहीं हटाऊंगा। वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो में विवेक बिंद्रा का नाम सामने नहीं आया था। लेकिन विवेक बिंद्रा इस मामले में कूद गए और उन्होनें एक पोस्ट किया और संदीप माहेश्वरी को खुली चुनौती दे दी।

विवेक ने संदीप से क्या कहा

विवेद बिंद्रा ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया और संदीप माहेश्वरी पर कई आरोप लगाए। उन्होनें कहा, आपने लोगों के प्यार का गलत फायदा उठाया। आपने दूसरी साइड से नहीं पूछा। अगर आप इसे स्कैम कह रहे हैं तो दूसरी साइड का भी पक्ष जान लेते। कभी भी ऐसा मत करो, जिससे इतने सारे लोगों की रोजी-रोटी पर संकट आ जाए। बिंद्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपका बिजनेस मास्टरी का कोई वीडियो दो लाख से ऊपर नहीं जा रहा था। इसलिए आपने स्कैन डाला, तो 50 लाख पर चला गया। उन्होनें ये भी कहा कि आने वाले दिनों में वो संदीप माहेश्वरी को एक्सपोज करेंगे।  

विवेक बिंद्रा के स्कैम के खिलाफ लीगल टीम हायर

इस वीडियो के बाद संदीप माहेश्वरी ने फिर एक वीडियो अपलोड किया और कहा कि वो अपने यूट्यूब चैनल से एड रेवेन्यू जनरेट करेंगे और उसका इस्तेमाल करके विवेक बिंद्रा के स्कैम के खिलाफ लीगल टीम हायर करेंगे। उन्होंने लोगों से भी इस कथित स्कैम के खिलाफ FIR करने और सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलाने की अपील की। माहेश्वरी ने वीडियो में RBI के कुछ सर्कुलर दिखाकर बिंद्रा की स्कीमों को स्कैम बताया।

विवेक बिंद्रा के खिलाफ केस दर्ज

यूट्यूब पर कई दिनों से ये मामला ट्रेंड कर रहा है। वहीं अब विवेक बिंद्रा के खिलाफ नोएडा के सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है। ये केस विवेद बिंद्रा पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट के ऊपर लगा है और पीड़ित महिला के भाई की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है। महिला के भाई ने बताया कि पिटाई के बाद काफी दिनों तक ब्रिंद्रा की पत्नी का अस्पताल में इलाज किया गया।

दर्ज एफआईआर में क्या लिखा

वहीं दर्ज एफआईआर के मुताबिक, बिंद्रा कथित तौर पर यानिको कमरे के अंदर ले गए, उसके बाल खींचे और उसके साथ मारपीट की। शिकायत में दावा किया गया है कि मारपीट के कारण यानिका ठीक से सुन नहीं पा रही है। बिंद्रा ने कथित तौर पर उनका फोन भी तोड़ दिया। वहीं बता दें कि इसी महिने पहले ही बिंद्री की 41 साल की उम्र में शादी हुई थी। शादी के एक महिने बाद ही मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ पत्नी के साथ मारपीट का आरोप लगा है।

TAGGED:
Share This Article