Entertainment : BB OTT2: बिग बॉस में होने जा रही है इस यूट्यूबर की एंट्री, वीडियो शेयर कर दी सिस्टम हैंग करने की धमकी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

BB OTT2: बिग बॉस में होने जा रही है इस यूट्यूबर की एंट्री, वीडियो शेयर कर दी सिस्टम हैंग करने की धमकी

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
elvish

सलमान खान का शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। शो में मौजूद कंटेस्टेंट को लोगों से प्यार और सपोर्ट मिल रहा है। जिसकी वजह से बिग बॉस को दो हफ्ते से बढ़ा दिया गया है।

शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर भी काफी खबर फैल रही थी। ऐसे में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री घर में जल्द ही एंट्री करने जा रहा है। इस फेमस यूट्यूबर की शो मेइन एंट्री होने जा रही है।

एल्विश यादव की होगी शो में एंट्री

काफी पॉपुलर और चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव सलमान के शो बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में घर में कदम रखेंगे। शो में यूट्यूबर की वाइल्ड कार्ड की एंट्री की खबर काफी समय से चल रही थी।

ऐसे में अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाली है। जिसमें उन्होंने खुद बताया की वो शो में एंट्री करने जा रहे है। वीडियो में वो कहते हुए दिखाई दे रहे है की वो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री करने जा रहे है।

वीडियो किया शेयर

यूट्यूबर ने अपनी फेमस लाइन ‘सिस्टम का प्रयोग करते हुए कहा ‘ घर का सिस्टम हैंग करने आ रहा हूं।’ इस लाइन से ही पता चल चल रहा है वो काफी धमकेबार एंट्री लेने वाले है। वीडियो से पहले उन्होंने अपने व्लॉग में भी अपने फैंस को हिंट दिया था की वो किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने से पहले एक पार्टी रखेंगे।

https://twitter.com/ElvishYadav/status/1679005761161113600?t=fffd6rN-XKTHbw3Wcav-UA&s=08

आशिका भाटिया की भी होगी एंट्री?

एल्विश यादव यूट्यूब कम्युनिटी में काफी फेमस है। यूट्यूब पर उनके 10 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स है। साथ ही वो व्लॉग भी बनाते है। व्लॉग पेज में भी 4.7 मिलियन फॉलोअर्स है।

साथ ही इंस्टाग्राम पर भी वो काफी एक्टिव रहते है। इंस्टाग्राम पर उनके 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है। खबरों की माने तो एल्विश के अलावा अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आशिका भाटिया भी ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ शो का हिस्सा हो सकती है।

BB OTT2


Share This Article