Entertainment : यूट्यूबर अरमान मलिक अपने बेटे का मुस्लिम नाम रखने पर हुए ट्रोल, हेटर्स की कर दी बोलती बंद - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यूट्यूबर अरमान मलिक अपने बेटे का मुस्लिम नाम रखने पर हुए ट्रोल, हेटर्स की कर दी बोलती बंद

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
armaan malik-(1)

यूट्यूबर अरमान मलिक आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कुछ ही दिन पहले वह दूसरी बार पिता बने है। यूट्यूबर की दूसरी पत्नी कृतिका ने लड़के को जन्म दिया है। पूरा परिवार घर में नए मेहमान आने की वजह से काफी खुश है। लेकिन इस ख़ुशी के बीच अरमान मलिक एक बार फिर ट्रोल हो रहे हैं। इस ट्रोल की वजह उनके बेटे का नाम है।

अपने बेटे का मुस्लिम नाम रखने पर हुए ट्रोल

यूट्यूबर ने अपने हाल ही के व्लॉग में अपनी दूसरी पत्नी और अपने बच्चे की हेल्थ अपडेट अपने सब्सक्राइबर्स को दी। उन्होंने बताया की मां और बच्चा दोनों ही ठीक है। हेल्थ अपडेट के साथ ही उन्होंने अपने बच्चे का नाम भी फैंस के साथ शेयर किया। बता दें अरमान ने अपने बच्चे का नाम जैद मालिक रखा है। बच्चे का नाम जानने के बाद कई लोगों ने बच्चे का नाम मुस्लिम होने की वजह से उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक तरफ सोशल मीडिया पर यूजर अरमान को ट्रोल कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अब अरमान ट्रोलर्स को करारा जवाब देते दिख रहे हैं।

यूट्यूबर ने की ट्रोलर्स की बोलती बंद

अरमान मालिक ने फैंस द्वारा ट्रोल किए जाने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर की है। उसमें उन्होंने कहा की वह सभी धर्मों को एक ही नज़र से देखते हैं। हिन्दू हो या मुस्लिम सब भाई-भाई है। लोगों को इस बात से दिक्कत है की मैंने अपने बेटे का नाम जैद रखा है। लेकिन अब वह अपने दोनों बच्चों का नाम अलग-अलग धर्मों के नाम पर रखेंगे। वीडियो में आगे अरमान कहते हुए दिखते हैं की जब भारत एक है तो सभी धर्म भी एक ही है।

यूट्यूबर की है दो पत्नियां

बता दें की यूट्यूबरअरमान मलिक के यूट्यूब पर काफी सब्सक्राइबर्स है। वह हर रोज अपनी पर्सनल लाइफ का व्लॉग अपने सब्सक्राइबर्स के साथ शेयर करते हैं। अरमान की दो पत्नियां है। पहली शादी अरमान ने साल 2011 में पायल से की थी। पहली पत्नी से अरमान का एक बेटा है जिसका नाम चिरायु मलिक है। दूसरी शादी अरमान ने साल 2018 में अपनी पहली पत्नी पायल की दोस्त कृतिका से की थी। बता दें की अरमान की पहली पत्नी पायल भी जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।