Big News : UKSSSC पेपर लीक की CBI जांच की मांग को लेकर आज थाली बजाएंगे युवा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UKSSSC पेपर लीक की CBI जांच की मांग को लेकर आज थाली बजाएंगे युवा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
UKSSSC BUILDING

UKSSSC BUILDINGप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उत्तराखंड में युवाओं ने शाम साढ़े सात बजे थाली बजाने का ऐलान किया है। UKSSSC पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच के लिए सरकार को जगाने के लिए युवा घरों की छतों पर थाली बजाएंगे। इसे लेकर सोशल मीडिया में वीडियोज वायरल हो रहें हैं।

दरअसल UKSSSC पेपर लीक मामले में युवा पिछले कई दिनों सीबीआई जांच की मांग कर रहें हैं। राज्य के युवाओं ने इसे लेकर कई स्थानों पर प्रदर्शन भी किया। युवाओं की मांग है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। युवाओं का तर्क है कि इस पेपर लीक में कई बड़े नाम शामिल हैं और एसटीएफ की जांच में पूरा सच सामने आना संभव नहीं है। पेपर लीक से जुड़े मामले में कई बड़े राजनीतिक नाम शामिल हो सकते हैं ऐसे में सीबीआई ही इन सब पर शिकंजा कस सकती है।

VPDO परीक्षा में धांधली पर सरकारी अध्यापक गिरफ्तार, एसटीएफ ने दबोचा

राज्य सरकार और केंद्र सरकार को जगाने के लिए युवाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर थाली बजाकर प्रदर्शन का ऐलान किया है। शाम साढ़े सात बजे युवा थाली बजाकर पीएम मोदी से उत्तराखंड में सीबीआई भेजने की मांग करेंगे।

आपको बता दें कि इस मामले में कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी ने एक याचिका कोर्ट में दाखिल कर रखी है। इस याचिका में कोर्ट से सीबीआई जांच के आदेश की मांग की गई है। इस पर भी जल्द सुनवाई होनी है।

Share This Article