Dehradun : उत्तराखंड: AIIMS के बाहर पाठल लेकर पहुंचा युवक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: AIIMS के बाहर पाठल लेकर पहुंचा युवक

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
AIIMS Rishkesh

AIIMS Rishkesh

 

ऋषिकेश : AIIMS ऋषिकेश के मुख्य गेट के समीप दो पक्षों के झगड़े में पुलिस ने दो लोग को गिरफ्तार किया है। उनके झगड़े का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुआ था। पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए दो लोग को गिरफ्तार किया है।

एक युवक सड़क पर पाठल लहराता हुआ नजर आ रहा है। एम्स ऋषिकेश के मुख्य गेट के समीप बीते गुरुवार को दो पक्षों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था। समीप ही ठेली लगाने वाले युवक का आटो रिक्शा वाले के साथ यह विवाद हुआ था। इस विवाद में एक युवक हाथ में पाठल लिए नजर आ रहा है।

मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया जांच के बाद कुलदीप पुत्र रामपाल निवासी गली नंबर 20 शिवाजी नगर ऋषिकेश और सदानंद पांडे पुत्र सत्य प्रकाश निवासी गली नंबर 38 शिवाजी नगर ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया।
Share This Article