Big News : Uttarakhand PCS 2021 Result : PCS की मेरिट में कुमाऊं के होनहारों का कमाल, आशीष, वैभव और पंकज ने मारी बाजी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Uttarakhand PCS 2021 Result : PCS की मेरिट में कुमाऊं के होनहारों का कमाल, आशीष, वैभव और पंकज ने मारी बाजी

Yogita Bisht
3 Min Read
पीसीएस टॉपर

उत्तराखंड लोकसेवा आयोग द्वारा पीसीएस 2021 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। इसमें 296 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। PCS की मेरिट में कुमाऊं के होनहारों ने कमाल दिखाया है। पीसीएस 2021 के टॉपर आशीष जोशी बने हैं। जबकि दूसरे स्थान पर वैभव कांडपाल तो तीसरे स्थान पर पंकज भट्ट हैं। तीनों ही युवा कुमाऊं मंडल के हैं।

PCS की मेरिट में कुमाऊं के होनहारों का कमाल

PCS की मेरिट में कुमाऊं के होनहारों का जलवा देखने को मिला है। मूल निवासी अल्मोड़ा हाल निवासी सितारगंज के आशीष जोशी में पीसीएस परीक्षा टॉप की है। जबकि दूसरे स्थान पर अल्मोड़ा जिले के वैभव कांडपाल हैं। जबकि तीसरे स्थान हल्द्वानी के पंकज भट्ट ने हासिल किया है।

नायब तहसीलदार आशीष ने किया टॉप

चार साल तक फैशन की दुनिया में जलवा दिखाने वाले नायब तहसीलदार आशीष पीसीएस परीक्षा के टॉपर बने हैं। बता दें कि आशीष ने बताया कि वो सितारगंज के रहने वाले हैं। उनकी शुरूआती शिक्षा भी सितारगंज से ही हुई है। जबकि उनका मूल निवास बाड़ेछीना क्षेत्र के जोगयुड़ा गांव में है। आशीष अभी ज्योर्तिमठ तहसील गढ़वाल में नायब तहसीलदार के पद पर तैनात हैं।

बता दें कि आशीष फैशन टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की है। जिसके बाद चार साल तक उन्होंने फैशन की दुनिया में काम किया। लेकिन उसके बाद वो वापस उत्तराखंड आ गए। जिसके बाद बहन के कहने पर उन्होंने पीसीएस की तैयारी शुरू की और साल 2016 में प्री परीक्षा पास कर ली। आशीष के पिता ऊर्जा निगम से जेई के पद से सेवानिवृत हैं जबकि माता गृहणी है। आशीष की चार बहनें हैं जिनमें एक गृहिणी, दूसरी चिकित्सक, तीसरी ग्राम विकास अधिकारी और चौथी सेना में मेजर के पद पर तैनात है।

अल्मोड़ा के वैभव ने दूसरा स्थान किया हासिल

अल्मोड़ा के वैभव कांडपाल ने पीसीएस परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। वैभव जाखन देवी मंदिर के पास रहते हैं। वैभव ने अभी कुछ दिन पहले ही घोषित हुए अधिशासी अधिकारी के परिणाम में भी उत्तराखंड में पहला स्थावन प्राप्त किया था। वर्तमान में वो नैनीताल स्थित प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

हल्द्वानी के पंकज ने हासिल किया तीसरा स्थान

पीसीएस परीक्षा में हल्द्वानी शहर के छड़ायल सुयाल निवासी पंकज भट्ट ने तीसरा स्थान हासिल किया है। पंकज अभी खटीमा में आबकारी निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। उनकी इस सफलता के बाद से परिजनों में खुशी की लहर है। बता दें कि पंकज भट्ट मूल रूप से अल्मोड़ा के जैंती गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता बंशीधर भट्ट जीआईसी फूलचौड़ में प्रयोगशाला सहायक के पद पर तैनात हैं जबकि माता इंद्रा भट्ट गृहिणी हैं। इसके साथ ही उनके छोटे भाई नीरज भट्ट भोपाल से पीएचडी कर रहे हैं।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।