Nainital : चप्पल पहनकर पैरों से समोसे के आलू साफ कर रहा था युवक, वीडियो वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चप्पल पहनकर पैरों से समोसे के आलू साफ कर रहा था युवक, वीडियो वायरल

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
समोसे की दुकान में चप्पल पहनकर पैरों से आलू धो रहा था रेस्टॉरेंट कर्मी

सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हैं, कभी चाय में थूक तो कभी जूस में पेशाब. अब हल्द्वानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक पैरों से आलू साफ करता हुआ दिखाई दे रहा है. ये आलू समोसे बनाने के लिए साफ किए जा रहे थे. ये वीडियो वायरल होने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने दुकान का लाइसेंस सस्पेंड करने की बात कही है.

समोसे के आलू को चप्पल पहनकर पैरों से कर रहा था युवक साफ

वीडियो हल्द्वानी का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक समोसे की दुकान के बाहर चप्पल पहनकर पैरों से आलू साफ कर रहा है. ये वीडियो हल्द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज के पास समोसे की दुकान का बताया जा रहा है. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों में काफी आक्रोश भी है. वीडियो का संज्ञान लेने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस के साथ दुकान में छापेमारी की है.

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारा दुकान में छापा

खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि समोसे की दुकान का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद उनके द्वारा दुकान में छापा मारा है. जांच में वीडियो सही पाया गया है. जो कर्मचारी पैर से आलू धो रहा था उससे भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल दुकान का लाइसेंस सस्पेंड कर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दुकान स्वामी महिला ने बताया कि उनके कर्मचारियों द्वारा यह गलती हुई है, जिसको वह सुधारने का प्रयास करेंगे.

https://twitter.com/KUttarakhand/status/1878799091112820859
Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।