Highlight : काशीपुर में होली पर डीजे में डांस के दौरान युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा जमकर हंगामा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

काशीपुर में होली पर डीजे में डांस के दौरान युवक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा जमकर हंगामा

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
KASHIPUR MAUT

काशीपुर में होली की मस्ती उस वक़्त मातम में बदल गई जब डीजे पर डांस के दौरान हुए विवाद में युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। हत्या के बाद इंसाफ की मांग करते हुए म्रतक के परिजन और आसपास के रहने वाले लोगो ने जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दबिश दे रही है। घटना के बाद से ही म्रतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह है मामला

घटना काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा की है। जहां कुछ युवक होली की मस्ती में डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। घटना के प्रत्यक्षदर्शी अन्य घायल युवक विशाल के मुताबिक उसकी चाची का लड़का नरेश होली पर आया हुआ था इसी दौरान नरेश पास ही में डीजे पर डांस करने चला गया।

बीच बचाव करवा रहे युवक को उतारा मौत के घाट

दो पक्षों में वहां पर झगड़ा होने पर नरेश ने बीच बचाव करवाने लगा। इसी दौरान झगड़ा कर रहे सभी लोग नरेश से उलझ पड़े और और लाठी डंडों आदि से नरेश पर हमला बोल दिया। इस दौरान नरेश पुत्र चंद्रपाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। नरेश को तत्काल उपचार के लिए पहले राजकीय चिकित्सालय काशीपुर ले जाया गया, जहां उसकी हालत गम्भीर होने पर उसे मुरादाबाद के अस्पताल में ट्रांसफर किया गया। जहां उपचार के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई।

आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा

घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने खड़कपुर देवीपुरा मुख्य मार्ग पर हंगामा शुरू कर दिया और न्याय की मांग करने लगे। इस दौरान हंगामा कर रहे आक्रोशित लोगों की पुलिस से तीखी नोंकझोंक भी हुई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सीओ वंदना वर्मा ने काफी देर तक आक्रोशित लोगों को शांत करवाया।

एक आरोपी की हुई गिरफ़्तारी, अन्य की खोज जारी

सीओ काशीपुर वंदना वर्मा का कहना है की हत्या के मामले में पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। जबकि एक युवक की गिरफ़्तारी भी कर ली है। बाकी आरोपी युवकों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर लोगों के आक्रोश को देखते हुए खड़कपुर देवीपुरा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।