माइक्रोसॉफ्ट के बाद अब पूरी दुनिया में यूट्यूब के ठप्प होने की खबर सामने आई है। जानकारी सामने आ रही है कि यूट्यूब यूजर्स को एप और वेबसाइट दोनों पर दिक्कत हो रही है। लोग एप और साइट दोनों को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। DownDetector के मुताबिक आज यानी 22 जुलाई को दोपहर 1: 30 बजे से लोगों को यूट्यूब पर दिक्कत हो रही है।
33 फीसदी यूजर्स ने की शिकायत
रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा दिक्कत यूट्यूब एप के साथ हो रही है। 33 फीसदी यूजर्स ने वीडियो अपलोड में हो रही दिक्कत को लेकर शिकायत की है, वहीं 23 फीसदी ने वेबसाइट को लेकर शिकायतों की हैं। हालांकि यूट्यूब के सपोर्ट पेज पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
कई यूजर्स के YOUTUBE स्टूडियो में दिक्कत
कई यूजर्स यूट्यूब स्टूडियो में दिक्कत होने की बात कर रहे हैं। कई लोगों की वीडियो अपलोड होने में दिक्कत हो रही है। बता दें कि यूट्यूब स्टूडियो पहले यूट्यूब क्रिएटर के नाम से जाना जाता था। ये यूट्यूब की तरफ से क्रिएटर्स को दिया जाने वाला एक फ्री टूल है जहां यूजर्स अपने यू ट्यूब चैनल पर कॉन्टेंट क्रिएट और अपलोड करने के लिए यूज करते हैं। यहां से यूजर्स अपने वीडियो एडिट, अनालाइज, शेड्यूल और ऑप्टिमाइज कर सकते हैं, इसी के जरिए यूट्यूबर्स अपने वीडियोज को मानेटाइज भी करते हैं।