Highlight : एक अनार, सौ बीमार तो सुना ही होगा : यहां एक काॅलेज, चार-चार प्रधानाचार्य, जानें पूरा मामला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एक अनार, सौ बीमार तो सुना ही होगा : यहां एक काॅलेज, चार-चार प्रधानाचार्य, जानें पूरा मामला

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsनानकमत्ता: गुरुनानक इंटर कॉलेज का हाल भी एक अनार, सौ बीमार वाली कहावत की तरह है। काॅलेज एक और उसका प्रधानाचार्य होने का दावा चार-चार लोग कर रहे हैं। इस पूरी समस्या की जड़ वहां की प्रबंध समिति के सदस्यों की आपसी खींचतान है।

स्कूल में एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरे चार-चार प्रधानाचार्य पहुंच गए। सभी ने पूरे दिन काम भी किया। इससे छात्र-छात्राएं और शिक्षक पसोपेश की स्थिति में रहे। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब की प्रबंधक कमेटी क्षेत्र में अल्पसंख्यक बच्चों को शिक्षा देने के लिए गुरुनानक इंटर कॉलेज और गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज संचालित करती है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के बाद विद्यालय प्रबंधन के लिए बनाई गई समिति के सदस्यों की आपसी खींचतान से इंटर कॉलेज राजनीति की भेंट चढ़ गया है।

समिति के प्रबंधक की ओर से शिक्षा विभाग के अनुमोदन पर प्रधानाचार्य तरसेम सिंह को निलंबित कर संपूर्ण सिंह को प्रभारी प्रधानाचार्य का पद सौंपा गया था। सोमवार को निलंबित प्रधानाचार्य तरसेम सिंह ने विद्यालय पहुंचकर चार्ज संभाला और बाहर चले गए। उन्होंने बाहर जाने पर विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता नेमचंद मौर्य को प्रभार सौंपा था। वहीं, प्रभारी प्रधानाचार्य संपूर्ण सिंह भी निजी काम से बाहर गए तो उन्होंने भी विद्यालय के प्रवक्ता बख्तावर सिंह को चार्ज दे दिया। ऐसे में विद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षकों के साथ ही चतुर्थ श्रेणी स्टाफ भी पसोपेश की स्थिति में रहा। सभी इस दुविधा में थे कि वह किस प्रधानाचार्य की आज्ञा मानें।

Share This Article