यमुना एक्सप्रेस-वे पर योगी सरकार नया शहर बसाने जा रही है। इस शहर को हाईटेक सिटी की तर्ज पर बसाया जाएगा। इसमे लोगों के लिए न सिर्फ सुविधाएं होंगी बल्कि इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे। मथुरा में बसाए जा रहे इस शहर के लिए यमुना प्राधिकरण ने फेज-2 विस्तार के लिए राया अर्बन सेंटर के लिए मास्टर-2031 को यूपी सरकार से मंजूरी मिल चुकी है। यह शहर करीब 11,653.76 हेक्टेयर में फैला होगा।
मिलेंगी ये सुविधाएं
राया अर्बन सेंटर को औद्योगिक, आवासीय, व्यावसायिक, ऑफिस, मिश्रित सहित सभी तरह के सेक्टर विकसित करने के लिए बसाया जाएगा। इसमें प्राथमिकता आवासीय सेक्टरों को दी जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देने पर होगा। इसके तहत 1520.21 हेक्टेयर जमीन पर्यटन के विकास के लिए आरक्षित की गई है। यह इस सिटी के कुल क्षेत्रफल का करीब 13 फीसदी होगा। इसके अलावा 1046.48 हेक्टेयर में हरित क्षेत्र होगा जो कुल क्षेत्रफल का करीब 9 फीसदी होगा।
आवासीय- 2216.25 हेक्टेयर
पर्यटन का विकास- 1520.51 हेक्टेयर
व्यावसायिक- 701.68 हेक्टेयर
पार्क और खेल मैदान- 586.87 हेक्टेयर
रिवर फ्रंट विकास- 505.65 हेक्टेयर
इन शहरों को होगा फायदा
बता दें कि जल्द ही प्राधिकरण की ओर से जमीन अधिग्रहण शुरु हो जाएगा। यमुना एक्सप्रेस-वे की तैयारी राया, टप्पल-बाजना और आगरा के आसपास नया शहर बसाने की है। इससे मथुरा, आगरा, अलीगढ़, पलवल, बुलंदशहर आदि जिलों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा। नौकरी के नए अवसर पैदा होंगे। औद्योगिक विकास को भी पंख लगेंगे।