Almora : National Games : योगासन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, 22 राज्यों के 171 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

National Games : योगासन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, 22 राज्यों के 171 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
योगासन प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ, 22 राज्यों के 171 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

National Games : खेल मंत्री रेखा आर्या ने शुक्रवार को अल्मोड़ा में योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री ने देशभर से आए खिलाड़ियों को अल्मोड़ा की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों से परिचित कराने के लिए भी कहा है.

खेल मंत्री ने अल्मोड़ा में किया योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ

अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल मंत्री रेखा आर्या ने योगासन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा का प्रसिद्ध मंदिर जागेश्वर धाम जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गए थे, सभी खिलाड़ियों को वहां जाना चाहिए. मंत्री ने कहा कि हर दिन किसी न किसी टीम को अधिकारी इस मंदिर के दर्शन कराएं. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से गोल्ज्यू देवता के मंदिर के दर्शन करने की अपील भी की.

मंत्री ने थपथपाई अल्मोड़ा DM की पीठ

खेल मंत्री ने कहा कि अल्मोड़ा में योगासन की प्रतियोगिता होना सांस्कृतिक नगरी के लिए गौरव की बात है. मंत्री का कहना था कि उत्तराखंड योगासन की जन्म भूमि है, इसलिए हम अपने प्रदेश की टीम से योगासन में कुछ अतिरिक्त अपेक्षाएं रखते हैं. मंत्री ने बहुत कम समय के नोटिस पर योगासन का शानदार आयोजन करने के लिए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे की पीठ भी थपथपाई.

4 फरवरी तक होगा योगासन प्रतियोगिता का आयोजन

बता दें योगासन प्रतियोगिता 31 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगी, जिसमें 22 राज्यों के 171 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. प्रतियोगिता पांच श्रेणियों में आयोजित की जाएगी. जिसमें ट्रेडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक योगासन सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर और आर्टिस्टिक ग्रुप शामिल हैं. इन सभी श्रेणियों में कुल 66 पदक दिए जाएंगे, जिसमें 22 स्वर्ण, 22 रजत और 22 कांस्य पदक शामिल हैं. बता दें इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।