Entertainment : Yodha: फिर बदली सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म की रिलीज़ डेट, अब इस दिन देगी दस्तक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Yodha: फिर बदली सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म की रिलीज़ डेट, अब इस दिन देगी दस्तक

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
SIDD

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी आने वाली फिल्म योद्धा को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है। इस फिल्म में एक्टर एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। धर्मा प्रोडक्शंस के अंडर बन रही ये  फिल्म सनमनगरों में रिलीज़ नहीं हुई है। अब  फिल्म को लेकर एक खबर सामने आई है।

नई रिलीज डेट का हुआ एलान

फिल्म की लगातार रिलीज़ डेट बदल रही है। अब ऐसे में फिल्म की नयी रिलीज़ डेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स द्वारा फिल्म  ‘योद्धा’ को  इसी साल 15 दिसंबर को थिएटर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर ओझा और सागर अंब्रे द्वारा किया गया है। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर और शशांक खेतान है।

अब तक रिलीज नहीं हुई फिल्म

बता दें की फिल्म इसी साल जुलाई के महीने में रिलीज़ होने जा रही थी। लेकिन किन्ही कारणों की वजह से ये फिल्म निर्धारित समय पर रिलीज़ नहीं हो सकी।  जिसके बाद मेकर्स द्वारा फिल्म को  27 अक्तूबर रीलसे किया जाना था। जिसके बाद इस डेट को भी चेंज कर दिया गया।

अब एक प्रेस नोट जारी कर मेकर्स ने नयी रिलीज़ डेट का खुलासा किया है। जिसमें लिखा है  सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा अभिनीत और सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा की निर्देशित पहली एक्शन फिल्म योद्धा १५ देश को इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में दिशा पाटनी और राशि खन्ना भी मुख्य भूमिका में है।

Share This Article