Entertainment : Yodha Postponed: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म हुई पोस्टपोन, इस दिन होगी रिलीज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Yodha Postponed: सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म हुई पोस्टपोन, इस दिन होगी रिलीज

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
YODHA NEW RELEASE DATE

Yodha New Release Date: सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) आज कल खबरों में बने हुए हैं। अभिनेता की फिल्म योद्धा (Yodha) का जब ऐलान हुआ था तब फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थे।

लेकिन फैंस को फिल्म की रिलीज़ के लिए थोड़ा इंतजार और करना पड़ेगा। बता दें की फिल्म सिनेमाघरों में 8 दिसंबर को दस्तक देने वाली थी। लेकिन अब ये एक बार फिर पोस्टपोन हो गई है।

क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने जारी की नई रिलीज डेट!

सोशल मीडिया पर डायरेक्टर करण जौहर ने फिल्म के पोस्टपोन होने की जानकारी फैंस के साथ साझा की। बता दें की सिद्धार्थ मल्होत्रा की ये फिल्म पहले बॉक्स ऑफिस पर कैटरीना कैफ की अपकमिंग फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ से क्लैश होने जा रही थी। 8 दिसंबर को कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में इस क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।

इस दिन रिलीज होगी योद्धा

सोशल मीडिया पर करण जौहर ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म के दो नए पोस्टर साझा किये है। साथ ही नई रिलीज़ डेट की भी जानकारी दी है। उन्होंने पोस्टर पोस्ट कर लिखा हम तैयार हैं, पूरी शक्ति के साथ आसमान पर कब्ज़ा करने के लिए !!!! 15 मार्च 2024 को योद्धा सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सिद्धार्थ ने भी फिल्म के नए पोस्टर फैंस के साथ साझा किए हैं।

पहले फिल्म की डेट की गई थी प्रीपोन

बता दें की पहले 15 दिसंबर को सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही थी। जिसके बाद फिल्म की रिलीज़ डेट को पीछे किया गया था। योद्धा 8 दिसंबर को मैरी क्रिसमस से क्लैश कर रही थी। फिल्म की बात करें तो योद्धा में सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पाटनी के अलावा राशि खन्ना मुख्य भूमिका में है। ये फिल्म एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म है।

Share This Article