Business : सोमवार को Yes Bank के शेयरों में दिखेगा उछाल! इतने करोड़ का हुआ Net Profit - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सोमवार को Yes Bank के शेयरों में दिखेगा उछाल! इतने करोड़ का हुआ Net Profit

Uma Kothari
3 Min Read
Yes-Bank-Share-Price

निवेश्कों के लिए एक अच्छी खबर है। Yes Bank ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही यानी जनवरी से मार्च के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार बैंक ने उम्मीदों से बढ़कर परफॉर्म किया है। बैंक का शुद्ध लाभ 63% की उछाल के साथ 738 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। जो कि पिछले साल इसी तिमाही में 452 करोड़ था। ये आंकड़े साफ-साफ बताते है कि बैंक धीरे-धीरे पटरी पर आ रहा है।

Yes Bank CEO ने जारी किया बयान

Yes Bank के MD और CEO प्रशांत कुमार ने इसे एक और मजबूत तिमाही बताया है। उन्होंने कहा कि इस तिमाही में बैंक के सभी जरूरी संकेतकों में सुधार हुआ है। लगातार बढ़ता मुनाफा ये दिखाता है कि उनकी रणनीति सही दिशा में काम कर रही है।

आंकड़ों में एक बार नजर डाल लेते है Yes Bank Profit

  • शुद्ध लाभ (Net Profit): 738 करोड़ रुपये (63% की बढ़त)
  • नेट इंटरेस्ट इनकम (NII): 2,276 करोड़ रुपये (5.7% की ग्रोथ)
  • नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM): 2.5%
  • प्रोविज़निंग: 318 करोड़ रुपये (32.5% की कमी)
  • ग्रॉस NPA: 1.6% (10 बेसिस पॉइंट की गिरावट)
  • नेट NPA: 0.3% (30 बेसिस पॉइंट की गिरावट)

मुनाफा बढ़ने के पीछे की बड़ी वजहें

Yes Bank के बेहतर प्रदर्शन के पीछे सबसे बड़ी वजह है लोन से होने वाली कमाई यानी ब्याज आय में इजाफा। साथ ही बैंक ने खराब लोन के लिए जो प्रोविजनिंग रखी थी। उसमें भी कमी की गई है। इससे मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली है। बैंक ने अपने NPA लेवल को काफी कंट्रोल किया है। ग्रॉस NPA अब 1.6% और नेट NPA 0.3% पर आ गया है। ये साफ संकेत है कि बैंक की बैलेंस शीट अब पहले से मजबूत हो रही है और लोन रिकवरी में सुधार के अच्छे संकेत मिल रहे हैं।

ये भी पढ़े:- अब FD पर मिलेगा कम ब्याज, इस बैंक ने FD Rates किए कम, क्या आगे और घट सकती हैं ब्याज दरें? जानें

शेयर बाजार की हलचल Yes Bank share Price

हालांकि 18 अप्रैल को मार्केट गुड फ्राइडे के चलते बंद था। लेकिन 17 अप्रैल यानी गुरुवार को Yes Bank के शेयरों में हल्की तेजी देखी गई। उस दिन शेयर करीब 1.23% चढ़कर 18.90 रुपए (Yes Bank share Price) पर बंद हुआ। जो पिछले बंद 17.87 रुपये से ऊपर था।

डिस्क्लेमर: ये खबर सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखी गई है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के साथ आता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह ज़रूर लें। इस खबर में किसी को निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है।

Share This Article