Highlight : Year Ender 2023: ये साल एक्शन फिल्मों के नाम, 2023 में एक्शन पैक्ड इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Year Ender 2023: ये साल एक्शन फिल्मों के नाम, 2023 में एक्शन पैक्ड इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

Uma Kothari
3 Min Read
YEAR 2023 ENDER ATION FILMS

Year Ender 2023: साल 2023 फिल्मी जगत के लिए काफी अच्छा बीता। कोरोना काल के बाद साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर कई सुपरहिट फिल्में देखने को मिली। साउथ से लेकर बॉलीवुड फिल्में का जादू लोगों पर चला।

बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला साल की शुरुआत में शाहरुख़ खान ने पठान के साथ खत्म किया। जिसके बाद एक से बदजकर एक फिल्में देखने को मिली। इस साल एक्शन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा देखने को मिला। ऐसे में चाहिए जानते है इस साल की सुपरहिट एक्शन पैकेट फिल्में। जिन्होंने बोस ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए।

पठान ( Pathaan)

pathan

साल की शुरुआत ही शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म पठान से हुई। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान से शाहरुख़ खान ने चार साल बाद वापसी की। ऐसे में अपने चहेते एक्टर को देखने के लिए सिनेमाघरों में भीड़ लग गई। जिसके चलते नए साल की पहली सुपर हिट फिल्म पठान के रूप में मिली। फिल्म ने देशभर में 543.09 करोड़ की कमाई की। तो वहीं वर्ल्ड वाइड फिल्म 1000 करोड़ से ज्यादा कारोबार कर चुकी है।

जवान (Jawan)

Jawan

शाहरुख़ खान की इस साल की दूसरी फिल्म जवान ने भी बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी। इस फिल्म का दर्शक काफी वक्त से इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म को देशभर में काफी पसंद किया गया। एक्शन पैक्ड के साथ इस फिल्म ने काफी गंभीर मुद्दों को भी फिल्म में उठाया। मूवी को इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग (75 करोड़) का भी टैग मिला था। हालांकि बाद में प्रभास की सालार के नाम ये रिकॉर्ड हो गया।

गदर 2 (Gadar 2)

Gadar 2 Box Office 4th Day

बॉलीवुड के सनी देओल को फिल्म ‘ग़दर 2’ ने एक बार फिर दर्शकों के दिलों में जगा दिया है। 90 के दशक में वो कई सुपरहिट फिल्मों का हिंसा थे। जिसके बाद साल 2023 में उनकी फिल्म ग़दर २ ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ये उनके करियर की सबसे हिट फिल्म रही। ग़दर एक प्रेम कथा का सीक्वल ग़दर 2 ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया।

एनिमल (Animal)

Ranbir Kapoor Animal Twitter Review

रणबीर कपूर की एनिमल साल के आखिरी महीने में रिलीज़ हुई। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित ये फिल्म रणबीर के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई। ये फिल्म भी एक्शन से भरपूर है। फिल्म ने अब तक 500 करोड़ के करीबकलेशन कर लिया है। फिल्म की अभी भी सिनेमाघरों में कमाई जारी है।

Share This Article