Highlight : उत्तराखंड: यशपाल आर्य ने कहा, एक महीने में ही पूरी तरह फेल साबित हुई सरकार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: यशपाल आर्य ने कहा, एक महीने में ही पूरी तरह फेल साबित हुई सरकार

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
cabinet minister uttarakhand

cabinet minister uttarakhand

 

हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राज्य सरकार के 1 महीने का कार्यकाल पूरा होने पर निशाना साधा है। हल्द्वानी में आज मीडिया से मुखातिब होते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा की सरकार का 1 महीने का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है। सरकार के पास राज्य के विकास के लिए कोई रोड मैप नहीं है।

उन्हांने कहा कि यदि रोड मैप होता तो राज्य के अंदर इतनी भारी बिजली कटौती नहीं होती, जंगलों में लगी आग को लेकर भी यशपाल आर्य ने राज्य सरकार को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जंगल धधक रहे हैं, लेकिन सरकार का कोई भी नुमाइंदा जंगलों की आग पर गंभीर नहीं है।

बिजली कटौती को लेकर भी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रतिदिन 10 करोड़ की बिजली खरीदने का दावा कर रही है। लेकिन, वह बिजली जा कहां रही है यह समझ से बाहर है। रोजाना उत्तराखंड के अंदर 4 से 6 घंटे की बिजली कटौती हो रही है। लिहाजा अब सरकार के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी।

Share This Article