Dehradun : यशपाल आर्य बोले : उनके विभागों के कामकाज से संतुष्ट हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यशपाल आर्य बोले : उनके विभागों के कामकाज से संतुष्ट हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देशभर के 120 दिन के प्रवास कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड से होने पर प्रदेश भाजपा संगठन और सरकार भले ही गदगद हों, लेकिन असल चुनौती उनकी सीख को धरातल पर उतारने की है। अपने चार दिवसीय उत्तराखंड प्रवास के दौरान उन्होंने वर्ष 2022 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव का शंखनाद करने के साथ ही जीत का मूलमंत्र भी दिया है। उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर आमजन से संवाद के साथ ही सरकार व संगठन की जनता के बीच निरंतर सक्रियता पर जोर दिया है।

जेपी नड्डा ने वृद्धावस्था पेंशन बढाने की सराहना की-आर्य

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिवेंद्र सरकार की कई मंत्रियों की पीठ उनके कामकाज को लेकर थपथपाई है। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि उनके विभागों के कामकाज उसे भी राष्ट्रीय अध्यक्ष संतुष्ट नजर आए हैं और उन्होंने सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी सराहना की है। यशपाल आर्य का कहना है कि समाज कल्याण विभाग के द्वारा पिछले 1 साल में कई लोगों को पेंशन का लाभ दिया गया है। साथ ही वृद्धावस्था पेंशन को 1000 से बढ़ाकर 1200 रूपए बढ़ाए जाने की भी सराहना राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की है।

सीएम से मुलाकात कर रोडवेज कर्मचारियों के वेतन के लिए बजट देने की मांग करेंगे-आर्य

उत्तराखंड परिवहन निगम में कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए निगम के पास पैसे नहीं हं। ऐसे में हाई कोर्ट ने सरकार से निगम का बकाया चुकता करने के निर्देश दिए जिसे सरकार चुका नहीं पा रही है लेकिन हाईकोर्ट ने सरकार में हलफनामा दिया है कि अनुपूरक बजट में रोडवेज के बकाया राशि का भुगतान का प्रावधान किया जाएगा। वहीं परिवहन मंत्री यशपाल आर्य का कहना है कि अनुपूरक बजट में प्रावधान करने के साथ ही वह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर भी रोडवेज कर्मचारियों के वेतन के लिए बजट देने की मांग करेंगे।

Share This Article