Entertainment : Yami Gautam Pregnant: मां बनने वाली हैं यामी गौतम, जल्द देंगी पहले बच्चे को जन्म! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Yami Gautam Pregnant: मां बनने वाली हैं यामी गौतम, जल्द देंगी पहले बच्चे को जन्म!

Uma Kothari
2 Min Read
yami gautam is pregnan

Yami Gautam Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम आज कल अपनी फिल्म Article 370 को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। हाल ही में फिल्म के पोस्टर के साथ उन्होंने फिल्म आर्टिकल 370 के ट्रेलर रिलीज का खुलासा किया था।

फिल्म के साथ यामी गौतम ने एक और बड़ी खुशी फैंस के साथ शेयर की है। उनके घर जल्द ही किलकारियां गूंजेगी। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की। एक्ट्रेस और उनके पति फिल्ममेकर आदित्य धर अपने पहले बेबी के स्वागत के लिए तैयार हैं।

यामी गौतम की प्रेग्नेंसी को हुए इतने महीने

खबरों की माने तो यामी गौतम इसी साल मई में बचे को जन्म देंगी। उनकी प्रेग्नेंसी को साढ़े पांच महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है। जल्द ही उनके घर पहला मेहमान आएगा। बता दें की हाल ही में जब यामी को उनके पति आदित्य के साथ एक इवेंट में स्पॉट किया गया था तो उन्होंने अपनी पेट को दुपट्टे से छुपा रखा था। जिसके बाद से उनकी प्रेगनेंसी की खबर इंटनेट पर आग की तरह फैल गई।

साल 2021 में की थी शादी

बता दें की साल 12021 में यामी गौतम ने आदित्य धर से शादी की। दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत “उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक” के सेट से हुई थी। दो साल डेट करने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। हिमाचल में दोनों ने परिवार और करीबी दोस्तों की की मौजूदगी में रीति-रिवाजों के साथ शादी की।

Share This Article