Sports : यजुवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री ने शेयर की फोटो, नजर आया अनुष्का शर्मा का बेबी बंप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यजुवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री ने शेयर की फोटो, नजर आया अनुष्का शर्मा का बेबी बंप

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
anushka sharma

anushka sharmaआईपीएल मैच की धूम के बीच प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे उनके साथ यजुवेंद्र चहल की मंगेतर भी है। इस फोटो में अनुष्का शर्मा का क्यूट बेबी बंप भी नजर आ रहा है. दरअसल बीते दिन RCB और RR के बीच जबरदस्त मैच हुआ। इस दौरान क्रिकेटरों को चियर अप करने के लिए उनके परिवार के सदस्य वहां मौजूद रहे। स्टेडियम में अनुष्का शर्मा और धनाश्री वर्मा भी अपने-अपने पार्टनर्स को चियर करने पहुंची. अनुष्का शर्मा औऱ धनाश्री की वहीं मुलाकात हुई तो धनश्री ने अनुष्का शर्मा के साथ फोटो लेकर सोशल मीडिया पर शेयर की.

इस फोटो में अनुष्का शर्मा ऑरेंज रंग की फ्लॉरल ड्रेस पहने हैं. फोटो में पार्थिव पटेल समेत कई क्रिकेटर्स नजर आए. वहीं धनश्री सेल्फी सेल्फी क्लिक की और सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए धनश्री ने कैप्शन लिखा कि ‘हैप्पी लोग…मैं अपने पहले मैच से कुछ खुशी के लम्हे शेयर कर रही हूं. टीम को बधाइयां’. इस तस्वीर में खास बात ये है कि अनुष्का शर्मा का बेबी बंप नजर आया जिस पर अनुष्का हाथ लगाए है।

Share This Article