Trending : ऐसे Aadhaar Card वालों को अब मिलेगी सजा, 3 साल की जेल के साथ ₹1 लाख जुर्माना भी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ऐसे Aadhaar Card वालों को अब मिलेगी सजा, 3 साल की जेल के साथ ₹1 लाख जुर्माना भी

Uma Kothari
5 Min Read
giving-wrong-details-aadhaar-card-lead-to-3-years-or-1-lakh-rupees-fine

Aadhaar Card आधार कार्ड (Unique Identification Authority of India) देश में रह रहे हर एक भारतीय के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहचान पत्र बन चुका है। इसका सभी जगहों जैसे बैंक के काम, सिम कार्ड लेना, राशन और सरकारी योजनाओं का फायदा उठाने आदि तक में इसका इस्तमाल होता है।

हालांकि कई लोगों को इसकी अहमियत का अंदाजा नहीं है। कुछ लोग आधार कार्ड(Aadhaar Card) में गलत जानकारी भर देते हैं। तो वहीं कुछ जानबूझकर आधार कार्ड का गलत तरीके से यूज करते है। ऐसा करना कानूनी जुर्म है। इसके तहत ना सिर्फ आपको बड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है। बल्कि जेल भी हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप आधार में सभी जानकारी सही दें।

Aadhaar Card

ये भी पढ़े:- Aadhaar और PAN नहीं! अब सिर्फ ये 2 दस्तावेज़ जरूरी, जानें कौन से हैं ये

ऐसे Aadhaar Card वालों को अब मिलेगी सजा

आपको बता दें कि अगर कोई भी व्यक्ति Aadhaar Card में जानबूझकर गलत नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज कराता है। तो ये अपराध की श्रेणी में आता है। इसके अलावा अगर कोई किसी और व्यक्ति की पहचान का गलत इस्तेमाल कर आधार बनवाता है तो उसके लिए भी कठोर सजा का प्रावधान है।

फर्जी आधार कार्ड बनवाने की कोशिश, फर्जी दस्तावेजों का उपयोग आदि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अंतर्गत कनूनी कार्रवाई होती है। खासकर तब जब कोई किसी व्यक्ति का Aadhaar Number या Biometric Data का गलत इस्तेमाल करता है।

ऐसा करने वालों को मिलेगी सजा

अगर आप या आपके जानने वाले किसी और के Aadhaar Card का जानबूझकर इस्तेमाल करते हैं। तो ये सिर्फ नैतिक रूप से ही नहीं बल्कि कानूनी तौर पर भी बड़ा अपराध है। आधार अधिनियम की धारा 38 के मुताबिक, धोखाधड़ी की नीयत से किसी और के आधार नंबर या पहचान का गलत इस्तेमाल करने पर ₹10,000 से लेकर ₹1 लाख तक का जुर्माना लग सकता है। साथ में तीन साल तक की जेल भी हो सकती है।

वहीं अगर कोई आपकी आधार जानकारी को आपकी मंजूरी के बिना इकट्ठा करता है या कहीं शेयर करता है, तो उस पर भी सख्त कार्रवाई हो सकती है। धारा 39 के तहत, ऐसा करने वालों को भी तीन साल की सजा और भारी जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। ये नियम उन कंपनियों या एजेंट्स पर भी लागू होता है, जो आधार डाटा का गैरकानूनी रूप से लेन-देन करते हैं।

कैसे रखें खुद को आधार फ्रॉड से सुरक्षित?

एक सतर्क नागरिक होने के नाते हमें कुछ आसान लेकिन ज़रूरी सावधानियों को अपनाना चाहिए ताकि कोई हमारे आधार कार्ड(Aadhaar Card) का दुरुपयोग न कर सके।

  • किसी भी ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म में कभी भी झूठी जानकारी न दें।
  • किसी और के डॉक्यूमेंट्स से आधार बनवाने की कोशिश न करें।
  • आधार की डिटेल्स सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट या UIDAI के ऐप पर ही भरें—कभी भी किसी अनजान वेबसाइट या एजेंट को अपनी आधार कॉपी न दें।
  • अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक जरूर रखें ताकि कोई बदलाव या OTP से जुड़ी जानकारी तुरंत आपको मिले।
  • mAadhaar ऐप या UIDAI की वेबसाइट पर जाकर समय-समय पर आधार का Activity Log चेक करते रहें, जिससे पता चल सके कि कहीं कोई अनजान एक्टिविटी तो नहीं हो रही।

अगर गड़बड़ी का शक हो तो क्या करें?

अगर आपको लग रहा है कि किसी ने आपके आधार का गलत इस्तेमाल किया है या आपके डिटेल्स में कोई गड़बड़ी है, तो तुरंत एक्शन लें। UIDAI की हेल्पलाइन 1947 पर कॉल करें या फिर help@uidai.gov.in पर ईमेल करें। जांच के बाद ज़रूरत पड़ी तो आपका आधार लॉक किया जा सकता है या फिर अपडेट कराया जा सकता है।

Share This Article