Highlight : Wrestlers Protest: क्रिकेट खिलाड़ियों का समर्थन ना मिलने पर बोली विनेश फोगाट, कहा 'दिल तो उनके पास है ही नहीं' - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Wrestlers Protest: क्रिकेट खिलाड़ियों का समर्थन ना मिलने पर बोली विनेश फोगाट, कहा ‘दिल तो उनके पास है ही नहीं’

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
PROTEST

भारत के जाने माने रेसलर विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ ये धरना हो रहा है। रेसलरर्स ने WFI के अध्यक्ष पर यौन शोषण जैसे कई संगीन आरोप लगाए हैं।

पहलवान काफी दिनों से इस के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं। इस मामलें में कई खिलाडियों ने पहलवानों का समर्थन किया। जिसमें से नीरज चोपड़ा, सानिया मिर्जा आदि खिलाड़ी शामिल हैं। लेकिन वर्त्तमान समय के भारतीय टीम के क्रिकेटर्स द्वारा इस मामलें में चुप्पी पर विनेश फोगाट ने सवाल खड़े किए हैं।

विनेश ने क्रिकेटर्स पर साधा निशाना

मीडिया से बातचीत के दौरान विनेश ने शीर्ष क्रिकेटरों पर निशाना साधते हुए कहा की वो सोशल मीडिया में ओलंपिक या कॉमनवेल्थ जैसे खेलों में अपनी राय देते हैं। तो  इस मुद्दे पर चुप्पी क्यों? उन्होंने आगे कहा देश में क्रिकेट की पूजा होती हैं। लेकिन इस मामलें में क्रिकेटर्स ने कुछ नहीं कहा।

विनेश ने बोला की वो ये नहीं कह रही हैं की पहलवानों के पक्ष में बोलों। लेकिन वो कम से कम एक मैसेज दे सकते हैं। कह सकते हैं की इस मामलें में न्याय होना चाहिए। आगे उन्होंने बताया की उन्हें बहुत कष्ट होता हैं फिर चाहे वो क्रिकेटर्स हो, बॉक्सर हो या फिर बैडमिंटन खिलाड़ी हों।

क्या हम सपोर्ट के लायक नहीं हैं?- विनेश

विनेश ने आगे कहा की अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर(BLACK LIVES MATTER) आंदोलन के दौरान कई खिलाडियों और क्रिकेट्स ने उनको समर्थन दिया। क्या हम सपोर्ट के लायक नहीं हैं? विनेश ने कहा की क्या स्पॉन्सरशिप अग्रीमेंट की वजह से क्रिकेटरों और अन्य खिलाड़ियों ने चुप्पी साध रखी हैं।

या फिर वो सिस्टम से डरते हैं ?पहलवान ने आगे कहा की जब हम मैडल जीतकर लाते हैं तो वो लोग हमे बधाई देते हैं। क्रिकेटर्स ट्वीट कर बधाई देते हैं। लेकिन खिलाड़ियों को अब क्या हुआ?

‘दिल तो उनके पास है ही नहीं’

आगे वो बताती हैं की लोग बोलते हैं की पहलवानों का दिमाग घुटनों पर होता हैं। लें हमारा दिल दिमाग सब सही जगह पर हैं। अन्य खिलाडियों को जांच की आवश्यकता हैं की उनका दिमाग आखिर हैं कहा। दिल तो उनके पास नहीं हैं।

आगे विनेस्ज ने कहा की अगर क्रिकेटर और अन्य एथलीट उनका इस कठिन समय में सपोर्ट नहीं करते हैं तो वो जब देश के लिए मैडल जीतकर लाते हैं तब भी उनका समर्थन ना करें।

सहवाग और कपिल देव ने दिया पहलवानों को सपोर्ट

विनेश के इस बयान के बाद काफी क्रिकेटर्स ने पहलवानों का सपोर्ट किया। जिसमें दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान और हरभजन सिंह शामिल हैं। वर्ल्ड कप जीतने वाले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा ” क्या उन्हें न्याय मिलेगा?

cricket

तो वहीं क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा काफी दुख की बात हैं की जिन्होंने देश का नाम ऊचा किया। उन चैंपियंस को आज सड़क में बैठना पढ़ रहा हैं। बहुत ही संवेदनशील मुद्दा हैं। इसकी  निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। आशा करता हूं की पहलवानों को न्याय मिलेगा। इसके अलावा हरभजन सिंह और इरफ़ान पठान ने भी ट्वीट कर पहलवानों का समर्थन किया।

बता दें की अब तक पहलवानों को वर्त्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडियों का सपोर्ट नहीं मिला हैं। जिसमें से बड़े नाम विराट कोहली रोहित, शर्मा आदि शामिल हैं।

Share This Article