Entertainment : Wrestlers Protest: विनेश फोगाट को रोता देख गौहर खान ने किया रियेक्ट, कहा इससे आपका दिल नहीं टूटता तो... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Wrestlers Protest: विनेश फोगाट को रोता देख गौहर खान ने किया रियेक्ट, कहा इससे आपका दिल नहीं टूटता तो…

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Gauhar Khan

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कई पहलवानों द्वारा यौन शोषण जैसा संगीन आरोप लगाया गया है। इसी वजह से पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना कर रहे है।

विनेश की रोती हुई वीडियो हुई वायरल

खिलाडियों की मांग है की बृजभूषण को उनके पद से हटाया जाए। साथ ही कानून के हिसाब से इस मामलें में उचित कार्यवाही की जाए। इस मुद्दे पर काफी विवाद हो रहा है। इसी बीच बुधवार को पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई। जिसके बाद विनेश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस वीडियो पर वो रोती हुई नज़र आ रही है। वीडियो में विनेश कह रही है की जैसे उन्होंने हमे कष्ट पहुंचाए है ऐसे में मैं नहीं चाहती की कोई भी खिलाड़ी देश के लिए मैडल जीतकर लाए।

अभिनेत्री ने वीडियो पर किया रियेक्ट

बिग बॉस फेम गौहर खान ने विनेश की इस वीडियो पर रियेक्ट किया है। उन्होंने विनेश की वीडियो ट्विटर पर रीट्वीट कर लिखा ‘अगर इसको देखकर आपका दिल नहीं टूटू रहा है तो आप बेजान है। इन खिलाडियों ने अंतराष्ट्रीय स्थर पर भारत का मान बढ़ाया है। उन पहलवानों के साथ मार पीट की जा रही है। ये बहुत ही दुख की बात है। वो अपने इन्साफ के लिए लड़ रहे है। प्लीज उनकी सुन लो।’

मां बनने वाली है गौहर

बता दें की गौहर खान जल्द ही मां बनने वाली है। हाल ही में गौहर का बेबी शॉवर हुआ था। जिसमें तमान सितारों ने शिरकत की थी। एक्ट्रेस ने इस प्रोग्राम की फोटो अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की। इसके साथ ही गौहर आए दिन अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती नज़र आती है।

Share This Article