Sports : Wrestler Sushil Kumar: जमानत मिलते ही रेलवे ड्यूटी पर लौटे सुशील कुमार, इस वजह से हुई थी जेल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Wrestler Sushil Kumar: जमानत मिलते ही रेलवे ड्यूटी पर लौटे सुशील कुमार, इस वजह से हुई थी जेल

Uma Kothari
2 Min Read
Haryana_wrestler_Sushil_Kumar_got_bail

Wrestler Sushil Kumar Got Bail: दो बार के ओलंपिक मेडल विनर रेसलर सुशील कुमार बीते काफी टाइम से न्यायिक हिरासत में थे। इसी बीच कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। ऐसे में जमानत मिलने के बाद वो आधिकारिक तौर पर सीधा अपनी रेलवे की ड्यूटी में लौट आए हैं। बता दें कि एक हाई-प्रोफाइल हत्या मामले के कारण वो अभी तक नयायिक हिरासत में थे।

जमानत मिलते ही रेलवे ड्यूटी पर लौटे सुशील कुमार

खबरों की माने तो सुशील कुमार फॉर्मल ड्रेस में नौकरी पर वापस आ गए है। वर्तमान में वो उत्तर रेलवे में सीनियर कमर्शियल मैनेजर के पद पर नियुक्त है। अधिकारियों ने उनकी बहाली की पुष्टि की है। उन्होंने कहा ये प्रक्रिया सर्विस नियमों के अनुसार की गई।

पहलवान सुशील कुमार को क्यों हुई थी जेल?

बता दें कि साल 2021 से सुशील कुमार न्यायिक हिरासत में थे। उनके ऊपर साथी पहलवान सागर धनखड़ की हत्या का आरोप है। हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा इस मुकदमे की प्रक्रिया में लंबी देरी का हवाला देकर उन्हें जमानत दे दी। हालांकि अभी तक पहलवान की कानूनी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। इस हत्या मामले में जांच अभी भी जारी है।

ओलंपिक पदक विजेता पर हत्या काआरोप

आपको बता दें कि 42 साल के सुशिल कुमार अपनी स्किल के चलते भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पहचान बनाई। साल 2012 लंदन ओलंपिक में उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया। तो वहीं इससे पहले साल 2008 बीजिंग ओलंपिक में पहलवान ने कांस्य पदक जीता था।

कामनवेल्थ गेम्स में भी सुशिल कुमार का था भौकाल

  • 2010, दिल्ली कामनवेल्थ गेम्स
  • 2014, ग्लासगो कामनवेल्थ गेम्स
  • 2018, गोल्ड कोस्ट कामनवेल्थ गेम्स
Share This Article