Sports : WPL 2024 Final: RCB के टाइटल जितने के बाद Virat Kohli ने वीडियो कॉल कर कहा ये, स्मृति मंधाना ने किया खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

WPL 2024 Final: RCB के टाइटल जितने के बाद Virat Kohli ने वीडियो कॉल कर कहा ये, स्मृति मंधाना ने किया खुलासा

Uma Kothari
2 Min Read
wpl-2024-virat-kohli-rcb-smriti-mandhana-royal-challengers-bangalore-video-call-mandhana-virat

Virat Kohli Video Call WPL 2024: स्मृति मंधाना की कॅप्टेन्सी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने विमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का ख़िताब अपने नाम कर लिया। बैंगलोर का मुकाबला फाइनल में मेग लैनिंग की टीम दिल्ली कैपिटल्स से हुआ।

जहां RCB ने आठ विकेट से फाइनल मुकाबला जीत लिया। आरसीबी के टाइटल जीतने के बाद विराट कोहली काफी खुश हुए। उन्होंने वीडियो साल कर टीम को बधाई दी। ऐसे में कप्तान स्मृति मंधाना ने ये खुलासा किया है की विराट कोहली ने वीडियो कॉल कर टीम से क्या कहा?

Virat Kohli ने स्मृति मंधाना से की वीडियो कॉल

बता दें की विराट कोहली आईपीएल में बीते 16 साल से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। कोहली 16 सीज़न खेल चुके है। लेकिन अभी तक आरसीबी की पुरुष टीम ने आईपीएल का ख़िताब अपने नाम नहीं किया है। ऐसे में कल महिला टीम ने आरसीबी को उसका पहला ख़िताब जिताया। जिसे देख कोहली काफी खुश हुए। ऐसे में उन्होंने टीम के साथ-साथ स्मृति से भी बात की। स्मृति ने इस बात का खुलासा किया की उनकी विराट से क्या बात हुई।

स्मृति मंधाना ने किया खुलासा

विराट से वीडियो कॉल पर हुई बात को लेकर महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा की ‘मैदान में शोर इतना हो रहा था की वो विराट भैया की बात नहीं सुन पाई। विराट काफी खुश दिख रहे थे। पिछले 16 सालों से वो RCB फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा है। उनके चेहरे पर ख़ुशी साफ़ झलक रही थी।”

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रही वायरल

विराट कोहली का सोशल मीडिया पर वीडियो कॉल वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में किंग कोहली को नाचते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में अब देखना ये होगा की इस बार के आईपीएल में क्या RCB की पुरुष टीम ख़िताब जीत पाएगी या नहीं।

Share This Article