Sports : Virat Kohli: बर्थडे पर कोहली ने खुद को दिया तोहफा, वनडे में लगाया 49वां शतक, सचिन तेंदुलकर की कर ली बराबरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Virat Kohli: बर्थडे पर कोहली ने खुद को दिया तोहफा, वनडे में लगाया 49वां शतक, सचिन तेंदुलकर की कर ली बराबरी

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
VIRAT KOHLI 49TH HUNDRED IND VS SA

Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया। ये मैच काफी खास था क्योंकि भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का कल यानी पांच नवंबर को 35वां जन्मदिन था।

ऐसे में रन मशीन ने अपने जन्मदिन के मौके पर खुद को ही तोहफा दे दिया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने अपने वनडे करियर का 49वां शतक लगाया। ऐसे में वनडे में कोहली ने सबसे अधिक शतक लगाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

कोहली ने कम पारियों में लगाया 49वां शतक

बता दें की अपने वनडे करियर में सचिन ने टोटल 463 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए। वनडे में सचिन के नाम 49 शतक और 96 अर्धशतक है। तो वहीं विराट ने भी कल के मैच में अपना 49वां शतक पूरा किया। ये कारनामा उन्होंने 277 परियों में कर दिखाया। विराट ने वनडे में शतक के मामलें में सचिन की बराबर कर ली है।

कोहली को तेंदुलकर ने दी बधाई

विराट कोहली के 49 वें शतक के बाद खुद सचिन तेंदुलकर ने अपने रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए उन्हें बधाई दी।
उन्होंने सोशल प्लेटफार्म एक्स पर लिखा ‘आपने अच्छा खेला विराट। मुझे 365 दिन लग गए 49 से 50 शतक तक पहुंचने में। मुझे उम्मीद है की कुछ ही दिनों में आप 49 से 50 पर पहुंचेंगे और मेरा रिकॉर्ड जल्द ही तोड़ेगे। मुबारक हो।’

sachin tweet on virat's 49th hundred

जन्मदिन पर विराट ने खुद को दिया तोहफा

इस विश्व कप में विराट काफी अछि फॉर्म में चल रहे है। अभी तक उन्होंने 85 रन,16 रन, 95 रन, शून्य, 88 रन और 100* रन और नाबाद 55 रन व नाबाद 103 रनों की पारी खेली है।

अपने जन्मदिन के मौके पर शतक लगाकर कोहली ऐसा करने वाले सातवें खिलाड़ी बन चुके है। विराट से पहले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, टॉम लाथम, सनथ जयसूर्या, रॉस टेलर, विनोद कांबली और मिचेल मार्श अपने जन्मदिन पर शतक लगा चुके है।

Share This Article