Sports : IND Vs SL Playing 11: क्या श्रेयस अय्यर होंगे बाहर या ईशान को मिलेगा मौका? जानें संभावित प्लेइंग-11 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs SL Playing 11: क्या श्रेयस अय्यर होंगे बाहर या ईशान को मिलेगा मौका? जानें संभावित प्लेइंग-11

Reporter Khabar Uttarakhand
4 Min Read
ind vs sl playing 11

IND vs SL Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 के 33वें मैच में भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला होगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां भारतीय टीम लगातार सातवीं जीत के मकसद से मैदान में उतरेगी।

तो वहीं श्रीलंका पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान से मिली हार के बाद इस मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी। श्रीलंका के लिए ये मुकाबला जीतना बेहद जरुरी है। अगर आज के इस मैच में श्रीलंका की टीम हार जाती है तो सेमीफाइनल में प्रवेश करना लगभग खत्म ही हो जाएगा।

श्रीलंका के नाम दर्ज सिर्फ दो जीत

इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की टीम का अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। अब तक टीम ने छह मुकाबले खेले है जिसमें से टीम को केवल दो मैचों में जीत मिली है। श्रीलंका केवल नीदरलैंड और इंग्लैंड को ही हरा पाई है। तो वहीं पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा।

कब लौट पाएंगे चोटिल हार्दिक?

भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का टीम में आखिरी लीग मैच से पहले वापसी करना मुश्किल लग रहा है। भारत का नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच है।

बता दें की बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को हुए मैच में हार्दिक चोटिल हो गए थे। जिसकी वजह से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में हार्दिक टीम में शामिल नहीं हुए। इसके अलावा आज श्रीलंका और पांच नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उनका खेलना मुश्किल है।

शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी

भारतीय टीम का सेमीफाइनल में प्रवेश करना लगभग तय है। पंड्या की जगह टीम में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया है। शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद शमी के प्लेइंग 11 में होने से टीम को बतौर गेंदबाज पांड्या की kami नहीं खाल रही है। लेकिन एक ऑल राउंडर हमेशा टीम के लिए संतुलन का काम करता है।

शार्दुल का प्लेइंग 11 में खेलना मुश्किल

हार्दिक की जगह गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में रखा गया है। जिन्होंने दो मैचों में ही नौ विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टीम को तेज गेंदबाजी में शमी के आने से मजबूती मिली है।

शमी के होने से टीम में शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना बहुत मुश्किल है। शमी की तेज़ गेंदबाजी को विपक्षी टीमों के बल्लेबाज नहीं खेल पा रहे है। ऐसे में आज के मुकाबले में भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल होगी।

अय्यर और गिल का एक अर्धशतक

वर्ल्ड कप के मैचों में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। गिल डेंगू से पीड़ित होने के कारण पहले दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे। जिसके बाद बाकी मैचों में वो केवल एक ही हाफ सेंचुरी लगाने में कामयाब हुए है।

तो वहीं श्रेयस अय्यर भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए है। छह मैचों में अय्यर ने केवल एक ही अर्धशतक लगाया है। इसके साथ ही फिनिशर की भूमिका भी अय्यर नहीं निभा पाए है। ऐसे में दोनों ही प्लेयर को एक लम्भी पारी और बेहतरीन प्रदर्शन करने की जरुरत है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

Team India: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर/ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराजजसप्रीत बुमराह।

SriLanka: कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर),पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, दिमुथ करुणारत्ने, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्ष्णा, एंजेलो मैथ्यूज, कसुन रजिथा, दिलशान मदुशंका, दुष्मंत चमीरा।

Share This Article