Sports : IND Vs ENG: 2019 में मिली हार का बदला लेने उतरेगी भारतीय टीम, जाने संभावित प्लेइंग 11 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs ENG: 2019 में मिली हार का बदला लेने उतरेगी भारतीय टीम, जाने संभावित प्लेइंग 11

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
team india

IND vs ENG: वर्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और इंडिया के बीच होगा। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में होगा।

भारत इस विश्व कप में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। अब तक टीम ने एक भी मुकाबला नहीं हारा है। तो वहीं इंग्लैंड की टीम का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।

पॉइंट्स टेबल दोनों ही टिमों की पोजीशन

भारतीय टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले है। अभी तक टीम ने सभी मैच जीते है। पॉइंट टेबल पर भारतीय टीम १० पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है। तो वहीं इंग्लैंड की टीम अब तक पांच मुकाबले खेल चुकी है।

पांच मुकाबलों में टीम को केवल एक जीत हासिल हुई है। पॉइंट्स टेबल पर दो पॉइंट के साथ टीम आखिरी स्थान पर बनी हुई है। हालांकि इंग्लैंड को हराना भारत के लिए इतना भी आसान नहीं होगा।

टीम का इंग्लैंड के साथ नहीं है अच्छा रिकॉर्ड

भारतीय टीम का रिकॉर्ड विश्व कप में इंग्लैंड के साथ अच्छा नहीं है। आखिरी बार टीम साल 2003 में इंग्लैंड से जीत पाई थी। जिसके बाद से भारतीय टीम इंग्लैंड को नहीं हरा पाई है। विश्व कप के मैचों की बात करें तो दोनों ही टीमों के बीच अब तक आठ मुकालबे हुए है।

इंग्लैंड को जहां चार मैचों में जीत मिली है। तो वहीं भारतीय टीम को तीन मैचों में जीत हासिल हुई है। भारतीय टीम को वनडे विश्व कप में 1983, 1999 और 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ जीत मिली थी। तो वहीं इंग्लैंड 1975, 1987, 1992 और 2019 में भारत के खिलाफ जीता था। दोनों ही टीमों के बीच 2011 में हुए मैच में टाई हुआ था। ऐसे में आज टीम 2019 का बदला लेने मैदान में उतरेगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

India: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन/मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

England: जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, जो रूट, हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, मोईन अली, डेविड विली, मार्क वुड, आदिल रशीद ।

Share This Article