Sports : IND Vs ENG: विश्व कप में 20 साल बाद भारत ने इंग्लैंड को दी मात, सेमीफाइनल के करीब टीम इंडिया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

IND vs ENG: विश्व कप में 20 साल बाद भारत ने इंग्लैंड को दी मात, सेमीफाइनल के करीब टीम इंडिया

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
indvs eng

IND vs ENG: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में रविवार यानी की 29 अक्तूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें भारत ने वर्ल्ड कप में 20 साल बाद इंग्लैंड को हराया। आखिरी बार टीम इंडिया को साल 2003 में जीत हासिल हुई थी। 2019 में हुए विश्व कप के दौरान भी भारतीय टीम इंग्लैंड से हार गई थी।

पॉइंट्स टेबल पर पोजीशन

इंग्लैंड से जीत के बाद भारत को दो और पॉइंट्स मिल गए हैं। इस मैच के बाद अंक तालिका में भारतीय टीम 12 पॉइंट्स के साथ सबसे टॉप पर है। ऑफिशियली भारतीय टीम अभी सेमीफाइनल में नहीं पहुंची है।

लेकिन टीम की सेमीफइनल की सीट पक्की है। तो वहीं इंग्लैंड की बात करें तो इस वर्ल्ड कप सिर्फ एक जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल पर सबसे आखिरी में बनी हुई है। पांचवीं हार के बाद डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड बाहर होने की कागार में है।

भारतीय गेंदबाजों का कहर

इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। भारतीय टीम ने नौ विकेट खोकर 230 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 129 रन ही बना पाई।

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जहां मोहम्मद शमी ने चार विकेट चटकाए। तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट अपने नाम किए। कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को दो और एक विकेट मिले।

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता

इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बात की जाए तो जो रूट, बेन स्टोक्स और मार्क वुड बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लियाम लिविंगस्टोन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। इसके अलावा डेविड मलान, मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर आदि बैट्समैन 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए।

कोहली नहीं खोल पाए खाता

भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात की जाए तो शुरुआत काफी निराशाजनक रही। जहां शुभमन गिल नौ रन और श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। विराट कोहली तो खाता भी नहीं खोल पाए। वर्ल्ड कप में पहली बार विराट बिना रन बनाए पवेलियन लौटे है। टीम के 40 रनों में ही तीन विकेट गिर गए थे।

रोहित और राहुल ने पारी को संभाला

जिसके बाद रोहित और केएल राहुल के बीच हुई 91 रनों की साझेदारी ने टीम को संभाला। केएल राहुल ने 39 रनों की पारी खेली। तो वहीं रोहित ने अर्धशतक जड़ा।

रोहित 87 रन बनाकर आउट हो गए। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 49, रवींद्र जडेजा ने आठ रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड के लिए विली को तीन, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को दो और मार्क वुड को एक सफलता मिली।

Share This Article