Sports : World Cup 2023: ICC ने कहा पाकिस्तान करें फैसला, वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा करेगा या नहीं ? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

World Cup 2023: ICC ने कहा पाकिस्तान करें फैसला, वनडे विश्व कप के लिए भारत का दौरा करेगा या नहीं ?

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Rohit Sharma and Babar Azam

वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत करने वाला है। ऐसे में पाकिस्तान भारत आकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा या नहीं, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है। इसी सिलसिले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC)के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले और सीईओ ज्योफ एलार्डिस पाकिस्तान गए है । उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से कहा की वो बताए की वो अक्तूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्वकप में शामिल होंगे या नहीं। 

ICC के पदाधिकारी पाकिस्तान पहुंचे

बता दें की PCB के प्रमुख नजम सेठी ने ये साफ़ कर दिया है की अगर एशिया कप के लिए भारत की टीम पाकिस्तान आने से इंकार करती है तो पाकिस्तान की टीम भी विश्व कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी। इसी बयान के बाद ICC के अध्यक्ष और सीईओ पाकिस्तान पहुंचे। खबरों की माने तो ICC के मुख्य PCB और BCCI के बीच ब्रिज का काम कर रहे है। वो एशिया कप और विश्वकप के मुद्दों को सुलझाने की कोशिश कर रहे है।

हाइब्रिड  मॉडल से चिंता में है BCCI

रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC और BCCI  पीसीबी के मुख्य नजम सेठी के हाइब्रिड मॉडल से परेशान है। इस मॉडल का प्रस्ताव  एशिया कप के लिए रखा गया है । मुख्य अधिकारी इस बात से चिंतित है की अगर एशिया कप में हाइब्रिड मॉडल लागु हो गया तो पाकिस्तान विश्व कप में भी इस मॉडल को इम्प्लीमेंट करने की मांग करेगी।

PCB की न्यूट्रल वेन्यू की मांग

PCB के मुख्य नजम सेठी ये बात पहले ही साफ़ कर चुके है की अगर पाकिस्तान की सरकार टीम को भारत नहीं भेजती है तो ऐसे में पाकिस्तान ICC से टीम  के मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू में करवाने की मांग रखेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ICC और BCCI इस तरह की स्तिथि नहीं चाहते जिससे टूनामेंट किसी भी तरह प्रभावित हो या फिर भारत और पाकिस्तान के मैचों में भी बाधा आए।

पाकिस्तान का हाइब्रिड मॉडल

पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल के अनुसार एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान ही करेगा लेकिन भारत के मैच पाकिस्तान में ना होकर किसी  न्यूट्रल वेन्यू में होंगे। इस मॉडल को BCCI के सचिव जय शाह ने ठुकरा दिया।

एशिया कप नहीं खेलेगी  पाकिस्तान की टीम?

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख ने ये साफ़ कर दिया है की अगर टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार पाकिस्तान की बजाय किसी और को मिल जाती है तो पाकिस्तान की टीम  टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगी।

Share This Article