Health : World Cancer Day: कैंसर के इन लक्षणों को ना करें इग्नोर, बढ़ सकती है मुश्किलें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

World Cancer Day: कैंसर के इन लक्षणों को ना करें इग्नोर, बढ़ सकती है मुश्किलें

Uma Kothari
3 Min Read
cancer symptoms_

World Cancer Day: दुनियाभर में कैंसर से हर साल लाखों लोग अपनी जान गवा देते हैं। स्टडी की माने तो ख़राब लाइफस्टाइल आने वाले सालों में इस रोग को और भी कॉमन कर देगा। कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का अगर पहले ही निदान हो जाए तो इससे बचा जा सकता है।

इसलिए जरुरी है की घातक रूप लेने से पहले ही कैंसर का पता चल जाए। ज्यादातर लोगों में कैंसर तब डिटेक्ट होता है जब ये आखिरी स्टेज पर होता है। जिसके बाद इस जानलेवा बीमारी का इलाज़ काफी कठिन हो जाता है।

कैंसर के संकेतों की करें पहचान( Cancer Symptoms)

हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो कैंसर जानलेवा बीमारी ना बने इसलिए जरुरी है की इसकी स्क्रीनिंग समय पर हो। साथ ही कैंसर के लक्षणों के बारे में जानना और उनपर ध्यान देना भी जरुरी है। अक्सर कैंसर के कुछ लक्षणों को लोग इग्नोर कर देते है।

जिससे ये गंभीर रोग घातक रूप ले लेता है।कैंसर रोग विशेषज्ञ की माने तो शुरुआत में कैंसर के लक्षण सामान्य हो सकते हैं। बॉडी में असामान्य बदलाव कैंसर की वजह से हो सकते है। कैंसर के कुछ लक्षण ऐसे भी होते है जो अन्य सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं की तरह होते है। जिसकों लोग इग्नोर कर देते है।

तेजी से वजन घटना

बिना वजह वजन घटना कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं जैसे हृदय रोग, डायबिटीज आदि की और इशारा करता है। ऐसे में जरुरी है की इस चीज़ पर आप डॉक्टर की सलाह लें। वजन घटना कैंसर की वजह से भी हो सकता है।

weight-loss

इसके साथ ही अगर आपको थकान भी महसूस हो रही है तो ये चिंता का कारण है। वजन घटना, अत्यधिक थकान होना कैंसर के शुरूआती संकेत हो सकते है। कैंसर की वजह से शरीर पोषक तत्वों का इस्तेमाल नहीं कर पाटा जिसके चलते थकाकन जैसे समस्याएं हो सकती है।

त्वचा में परिवर्तन होना

 change in skin

त्वचा से आप शरीर में होने वाली समस्याओं का पता लगा सकते है। त्वचा के रंग में असामान्य बदलाव चिंताजनक हो सकता है। अक्सर आंखों या उंगलियों का पीला पड़ना पीलिया का संकेत देता है। लेकिन अगर पीलिया के उपचार से भी ये ठीक नहीं हो पा रहा है तो ये कैंसर का शुरूआती लक्षण भी हो सकता है। इसके साथ ही त्वचा पर मस्से या असामान्य उभार भी अलार्मिंग है।

शौच की आदत में चेंज

Cancer Symptoms

शौच की आदतों में बदलाव जैसे लगातार कब्ज या दस्त की समस्या,बार-बार पेशाब का आना, आदि कोलन, प्रोस्टेट या मूत्राशय कैंसर के कारण हो सकता है। पेट का फूलना विभिन्न गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर की वह से हो सकता है।

Share This Article