Dehradun : UCC को लेकर DIT यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई कार्यशाला, SP ने महिलाओं के अधिकारों पर की चर्चा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

UCC को लेकर DIT यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई कार्यशाला, SP ने महिलाओं के अधिकारों पर की चर्चा

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
UCC को लेकर DIT यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई कार्यशाला, SP ने महिलाओं के अधिकारों पर की चर्चा

उत्तराखंड में लागू समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर आज डीआईटी यूनिवर्सिटी, देहरादून में एक कार्यशाला आयोजित की. इस दौरान संयुक्त निदेशक (विधि) गिरीश चंद्र पंचौली ने छात्रों को UCC की आवश्यकता और प्रावधानों के बारें में जानकारी साझा की.

SP ने की महिलाओं के अधिकारों पर चर्चा

महिलाओं के अधिकारों पर विकासनगर की एसपी रेणु लोहनी ने यूसीसी के अंतर्गत मिलने वाले सुरक्षा प्रावधानों को समझाया. वहीं विशेष लोक अभियोजक पंकज कुमार राय ने भारत में नागरिक कानूनों के इतिहास पर प्रकाश डाला.

हेल्पलाइन नंबर किया जारी

कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि अगर किसी को भी यूसीसी से संबंधित कोई शंका या मन में सवाल है तो वह अभियोजन विभाग द्वारा जारी व्हट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9455286881 पर संपर्क कर सकता है. यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को जारी रखने का समर्थन किया.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।