National : जब हमारे पास 'लक्षद्वीप' और 'अंडमान' है तो Maldives जाकर इतना पैसा क्यों दे? विवाद के बाद बिजनेस लीडर्स के बोल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जब हमारे पास ‘लक्षद्वीप’ और ‘अंडमान’ है तो Maldives जाकर इतना पैसा क्यों दे? विवाद के बाद बिजनेस लीडर्स के बोल

Renu Upreti
2 Min Read
Words of business leaders after Maldives dispute
Maldives

Maldives सरकार ने रविवार को पीएम मोदी और भारत पर अपमानजनक पोस्ट करने वाले अपने तीन मंत्रियों को निलंबित कर दिया है। लक्षद्वीप को पर्यटन स्थल के रुप में पीएम मोदी की ओर से अनुमोदित किए जाने के बाद मालदीव सराकर के अब निलंबित उपमंत्रियों के ट्वीट से पैदा हुए विवाद के बाद भारतीय उघोगपतियों ने भी आश्चर्य जताया है कि लक्ष्द्वीप और अंडमान जैसे स्थलों के बावजूद भारतीय पर्यटक द्वीप राष्ट्र Maldives जाकर इतना भुगतान क्यों करते हैं।

एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ का पोस्ट

एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट किया, मैं भारतीय पर्यटन की संभावनाओं को लेकर जुनूनी हूं। इसका उत्तर नियादी ढांचा और (2) विपणन है। पीएम की हालिया यात्रा ने इन स्थलों पर प्रकाश डाला है। हमारे होटल ब्रांडों ने हमें बार-बार साबित किया है कि लग्जरीयुक्त सेवा कैसे दी जाती है। आइए एक विश्व स्तरीय पर्यटन अनुभव के लिए भारतीय आतिथ्य का सबसे अच्छा उपयोग करें।”

सीरम इंस्टट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ का पोस्ट

वहीं सीरम इंस्टट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदान पूनावाला ने लिखा, हमारे देश में अकल्पनीय क्षमता वाले कई शानदार पर्यटन स्थल हैं जिनका अभी तक पूरी तरह से पता नहीं लगाया है। क्या आप में से कोई मेरे द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों से इस भारतीय पर्यटक स्वर्ग का अनुमान लगा सकता है।

Maldives की सभी उड़ानों की बुकिंग निलंबित

इज माय ट्रिप के सह- संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, हमारे देश के साथ एकजुटता दिखाते हुए @EasyMytrip ने Maldives की सभी उड़ानों की बुकिंग निलंबित कर दी है।मालदीव के उप मंत्रियों की टिप्पणी ने न केवल आम भारतीयों को नाराज किया है बल्कि इसमें खिलाड़ी और अभिनेता भी शामिल हैं। कई ने अपनी बुकिंग भी रद्द कर दी है, मालदीव के राजनेताओं ने भी इसकी निंदा की है।

Share This Article