Highlight : सीएम धामी के नेतृत्व मे चला शानदार रेस्क्यू अभियान, सांसद बलूनी बोले, बच गई हजारों जिंदगियां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीएम धामी के नेतृत्व मे चला शानदार रेस्क्यू अभियान, सांसद बलूनी बोले, बच गई हजारों जिंदगियां

Yogita Bisht
2 Min Read
anil baluni

सांसद अनिल बलूनी ने आपदा में हजारों लोगों की जान बचाने के लिए मुख्यमंत्री धामी समेत सभी रेस्क्यू ऐजेंसियों का आभार व्यक्त किया है। सांसद विनोद चमोली ने विश्वास जताया कि जल्द ही जनता के सहयोग से हम चार धाम यात्रा को फिर से शुरू करने में सफल होंगे।

सीएम धामी के नेतृत्व मे चला शानदार रेस्क्यू अभियान

सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि देश इन दिनों चारों और आपदा का दंश झेल रहा और देवभूमि भी इससे अछूती नहीं है। लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में राज्य में चलाए गए शानदार बचाव अभियान का नतीजा है कि हम 16 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकालने में कामयाब हुए हैं।

उन्होंने कहा कि इसे संभव करने में पुलिस प्रशासन और आपदा से जुड़ी एजेंसियों ने एकजुट होकर रात दिन काम किया है। इसके साथ ही स्थानीय लोगों और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के अभियान में दिए सहयोग ने इस संकट से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

आपदा में फंसे लोगों को बचाने की थी प्राथमिकता

चमोली ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता आपदा में फंसे लोगों को बचाने की थी। अब प्राथमिकता चार धाम यात्रा को दोबारा शीघ्र शुरू करने की है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने गंभीरता दिखाते हुए अधिकारियों को शीघ्र यात्रा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। यही वजह है कि 25 फीसदी की छूट के साथ हेलीकॉप्टर सेवा का शुरू होना हम सब लोगों के लिए उत्साहवर्धन करने वाला है। पैदल यात्रा फिर शुरू करना सबसे बड़ी चुनौती है, क्योंकि लगभग 75 फीसदी से अधिक मार्ग क्षतिग्रस्त है।

इस चुनौती को स्वीकार करते हुए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ तकनीक और श्रम का इस्तेमाल करते हुए यात्रा शुरू करने का लक्ष्य एक सप्ताह निर्धारित किया है। उन्होंने भरोसा जताया कि तय समय में एक बार फिर श्रद्धालुओं के लिए यात्रा सुगम हो जाएगी। जो प्रदेश में आर्थिकी को बढ़ाने में मददगार होगी।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।