Highlight : गजब : भाई की दुल्हन लेने बारात लेकर जाती हैं कुंवारी बहनें, निभाती हैं सारी रस्में - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गजब : भाई की दुल्हन लेने बारात लेकर जाती हैं कुंवारी बहनें, निभाती हैं सारी रस्में

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
gujraat

gujraatसूरत : आज आपको एक अनूठी परमपरा के बारे मना बताते हैं । ऐसी परम्परा जिसमे बहन भाई के लिए दुल्हन लेने बारात लेकर जाती है। अगर बहन नहीं है तो दूल्हे के परिवार की कोई और कुंवारी कन्या दूल्हे की ओर से जाती है। ऐसी स्थिति में दूल्हा घर पर अपनी मां के साथ रहता है लेकिन उसकी बहन दुल्हन के दरवाजे पहुंचती है, उससे शादी करती है और उसे लेकर घर वापस आती है। हालांकि, दूल्हा शेरवानी पहनता है, साफा भी धारण करता है, तलवार भी बांधता है लेकिन अपनी ही शादी में शामिल नहीं हो पाता।

गुजरार के सुरखेड़ा गांव के कांजीभाई राठवा कहते हैं, आम तौर पर सारी पारंपरिक रस्में जो दूल्हा निभाता है वह उसकी बहन करती है। यहां तक कि मंगल फेरे भी बहन ही लेती है। राठवा आगे बताते हैं, लेकिन इस परंपरा का पालन यहां के केवल तीन गांवों में ही होता है। ऐसा माना जाता है कि अगर हम इसका पालन न करें तो कुछ न कुछ अशुभ जरूर घटित होता है।

सुरखेड़ा गांव के मुखिया रामसिंहभाई राठवा कहते हैं, जब भी लोगों ने इस परंपरा को अस्वीकार कर इसकी अनदेखी की है उनका नुकसान हुआ है। कई बार लोगों ने कोशिश की कि इस परंपरा को न मानें तो ऐसे में देखा गया कि या तो शादी टूट जाती है या वैवाहिक जीवन सुखद नहीं रहता, या फिर कोई और समस्या उठ खड़ी होती है।

Share This Article