Uttarakhand : सस्ता गल्ला विक्रेताओं में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता, मंत्री ने दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सस्ता गल्ला विक्रेताओं में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता, मंत्री ने दिए निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
सस्ता गल्ला विक्रेताओं में महिलाओं को दी जाए प्राथमिकता

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामलों की मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में आज खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की बैठक हुई. बैठक में मंत्री ने कैबिनेट द्वारा पूर्व में दी गई मंज़ूरी पर अधिकारियों से जानकारी ली.

मुफ़्त गैस रीफ़िलिंग की मंज़ूरी की ली जानकारी

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा बैठक में कैबिनेट द्वारा पूर्व में दी गई मुफ़्त गैस रीफ़िलिंग की मंज़ूरी की प्रगति की जानकारी ली. इसके अलावा मंत्री ने सरकार द्वारा संचालित नमक पोषण योजना, एनएफ़एसए के तहत राशन वितरण की मौजूदा स्थिति और सस्ता गल्ला विक्रेताओं के मुनाफे और भाड़ा भुगतान सम्बन्धी विषयों पर अधिकारियों के साथ समीक्षा की.

निशुल्क गैस रिफिलिंग के लिए किया जाए आदेश जारी

मंत्री रेखा आर्या ने मुफ़्त गैस रीफ़िलिंग के लिए विभाग को जल्द से जल्द शासनादेश जारी कर इस योजना के लाभार्थियों के खातों में सबसिडी डीबीटी करने के लिए निर्देशित किया. वहीं मंत्री ने एनएफ़एसए के तहत डोर स्टेप डिलीवरी करने वाले राशन ठेकेदारों का ढुलान भाड़े के भुगतान को सरकार को अपने स्तर से करने के लिए कहा है. ताकि समय रहते राशन ठेकेदारों का भुगतान हो सके.

सस्ता गल्ला विक्रेताओं में महिलाओं को दी जाए प्राथमिकता

मंत्री रेखा आर्या ने भारत सरकार से मिलने वाले भुगतान राशि को सरकार में निहित किया जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. इसके अलावा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बनाई जा रही सस्ता गल्ला विक्रेताओं के लिए आवंटन में महिलाओं को आरक्षण सम्बन्धी योजना और सस्ता गल्ला के रिक्त पदों में महिलाओं को प्राथमिकता देने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।