Highlight : घरों में पानी घुसने से महिलाएं आक्रोशित, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता का किया घेराव - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

घरों में पानी घुसने से महिलाएं आक्रोशित, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता का किया घेराव

Yogita Bisht
2 Min Read
महिलाओं ने किया घेराव

लोहाघाट में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश का पानी लोहाघाट के ट्रेजरी मोहल्ले में लोगों की घरों में घुस गया। जिस कारण लोगों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा और उनके भवनों को खतरा पैदा हो गया है। जिस से आक्रोशित महिलाओं ने आज पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता का घेराव किया।

घरों में पानी घुसने से महिलाएं आक्रोशित

लोहाघाट में बुधवार को ट्रेजरी क्षेत्र की आक्रोशित महिलाएं पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने अधिशासी अभियंता संजय चौहान का घेराव कर सड़कों में बंद पड़ी नालियों व कलमठों को खोलने की मांग की। महिलाओं ने बताया पीडब्ल्यूडी की बंद पड़ी नालियों व कलमठो के कारण बरसात का पानी उनके घरों में घुस गया। इसके साथ ही उनके भवनों को भारी खतरा पैदा हो गया तथा उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है।

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता का किया घेराव

महिलाओं ने अधिशासी अभियंता से बंद पड़ी नालियों व कलमठों को खोलने की मांग की। वहीं महिलाओं ने नाला निर्माण व समस्या के समाधान की मांग की मांग को लेकर लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी व एसडीएम लोहाघाट रिंकु बिष्ट को ज्ञापन दिया। महिलाओं ने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

अधिशासी अभियंता ने दिया आश्वासन

अधिशासी अभियंता संजय चौहान ने महिलाओं को जल्द बंद पड़े कलमठों व नालियों को खोलने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कई लोगों के द्वारा निजि स्वार्थ के लिए विभाग के द्वारा बनाए गए कलमठों को बंद कर दिया है। नालियों में कूड़ा डालकर नालियां बाधित की गई हैं जिस कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया। उन्होंने कहा विभाग अब प्रशासनिक मदद लेकर बंद पड़े कलमठों व नालियों को खोलेगा। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।