Nainital : जंगल गई महिला को बाघ ने उतारा मौत के घाट, इस हालत में मिला शव, ग्रामीणों में दहशत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जंगल गई महिला को बाघ ने उतारा मौत के घाट, इस हालत में मिला शव, ग्रामीणों में दहशत

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
जंगल में लकड़ी लेने गई थी महिला, बाघ ने उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

रामनगर में बाघ का आतंक देखने को मिल रहा है. मंगलवार सुबह ढिकुली क्षेत्र में जंगल में पशुओं के लिए घास और लकड़ी लेने गई महिला को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.

जंगल गई महिला को बाघ ने उतारा मौत के घाट

घटना कॉर्बेट नेशनल पार्क के सर्पदुली रेंज की है. बताया जा रहा है कौशल्या देवी (50) गांव की कुछ अन्य महिलाओं के साथ घर से कुछ ही दूरी पर स्थित जंगल में लकड़ी और घास लेने के लिए गई थी. इसी बीच घात लगाए बाघ ने कौशल्या देवी पर जानलेवा हमला कर दिया.

महिला को घसीटता हुआ जंगल की तरफ ले गया बाघ

महिला की चीख-पुकार सुनकर अन्य महिलाओं ने साहस का परिचय देते हुए बाघ के जबड़े में फांसी कौशल्या देवी को छुड़ाने के लिए संघर्ष किया. लेकिन बाघ महिला को घसीटते हुए जंगल की ओर से गया. जंगल में मौजूद महिलाओं ने इसकी जानकारी गांव में आकर ग्रामीणों को दी.

लहूलुहान हालत में हुआ महिला का शव

जानकारी मिलते ही ग्रामीण और वन विभाग के अधिकारी महिला की तलाश में जंगल की ओर गए. करीब एक घंटे की खोजबीन के बाद महिला का शव लहूलुहान हालत में बरामद हुआ. घटना के बाद से महिला के परिजनों का रोकर-रोकर बुरा हाल है. इसके साथ ही लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी घबरा रहे हैं.

अधिकारियों ने की लोगों से जंगल न जाने की अपील

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा का कहना है कि ठंड आते ही वन्यजीवों के हमके अकसर बढ़ जाते हैं. उन्होंने सभी ग्रामीणों से अनावश्यक रूप से जंगल में न जाने की अपील करते की है. इसके साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि बाघ की निगरानी को लेकर क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं. वन कर्मियों को गश्त के निर्देश दिए हैं.

ग्रामीणों में दहशत का माहौल

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. उच्चाधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद बाघ को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से बाघ को शीघ्र पकड़ने की मांग की है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।