Highlight : गगवाड़ा गांव में बाथरूम में मृत मिली महिला, इलाके में मची सनसनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गगवाड़ा गांव में बाथरूम में मृत मिली महिला, इलाके में मची सनसनी

Yogita Bisht
2 Min Read
DEAD BODY NEW

पौड़ी जनपद के गगवाड़ा गांव में एक महिला के बाथरूम में गिर जाने से मौत हो गई है। सबको राजस्व पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

गगवाड़ा गांव में बाथरूम में मृत मिली महिला

मिली जानकारी के अनुसार पूरी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गग्वाडस्यूं पट्टी के गगवाड़ा गांव की रहने वाली एक महिला जब नहाने के लिए बाथरूम गई थी। लंबे समय तक वापस नहीं आई तो तब परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से बाथरूम का दरवाजा तोड़ा और पाया कि महिला अचेत अवस्था में फर्श पर गिरी हुई मिली। आनन फानन में महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मौत के कारणों का नहीं चल पाया पता

महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्डम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पटवारी साकिर हुसैन तथा मनोज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर वे जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। ये आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला को नहाते वक्त ह्रदय घात हुआ हो।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।