Udham Singh Nagar : बेटी की शादी को लेकर चल रहा था मनमुटाव, पति की हत्या कर चौकी पहुंची महिला, फिर... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बेटी की शादी को लेकर चल रहा था मनमुटाव, पति की हत्या कर चौकी पहुंची महिला, फिर…

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
MURDER

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बाजपुर के जोगीपुरा में एक महिला अपने पत्नी की लोहे की रॉड से हत्या कर खुद ही चौकी पहुंच गई। जिसके बाद पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए। मामले को लेकर मृतक के भाई ने पुलिस की तहरीर दी है।

पति की हत्या कर चौकी पहुंची महिला

घटना सोमवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार जोगीपुरा निवासी दंपति के बीच पिछले कुछ समय से कलह चल रहा था। सोमवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की महिला ने गुस्से में आकर अपने पति के सिर पर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी ।

मृतक के भाई ने दी तहरीर

घटना के बाद महिला ने बन्नाखेड़ा पुलिस चौकी पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस भी सकते में आ गई। चौकी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर दी है।

बेटी की शादी को लेकर चल रहा था मनमुटाव

तहरीर में युवक ने बताया की उसकी भतीजी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था । लेकिन उसका भाई वहां अपनी बेटी की शादी नहीं कराना चाहता था। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर सोमवार देर रात दोनों के बीच बहस हुई और महिला ने लोहे की रॉड से अपने पति की हत्या कर दी।

शारीरिक संबंध बनाने के लिए पति करता था प्रताड़ित : हत्यारोपी

पुलिस ने आरोपी महिला और उसकी बेटी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इधर मामले को लेकर सीओ अन्नराम आर्य ने बताया कि हत्यारोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि उसका पति शारीरिक संबंध बनाने के लिए उसे प्रताड़ित करता था। सोमवार रात को दोनों के बीच पारिवारिक विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। जिस वजह से उसने पति को मौत के घाट उतार दिया ।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।