Big News : प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को अस्पताल से लौटाया, सड़क पर जन्मा बच्चा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला को अस्पताल से लौटाया, सड़क पर जन्मा बच्चा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
child born on road
child born on road
WEB

उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के सरकार भले ही लाख दावे कर ले लेकिन सच्चाई किसी से छिपी नई है और इसकी पुष्टि करते है खुद उत्तराखंड के अस्पताल और उनमें तैनात कुछ चिकित्सक। उत्तरकाशी से एक संवेदनहीन मामला सामने आया है । इसमें एक गर्भवती महिला ने सड़क में ही बच्चे को जन्म दे दिया।

सड़क में दिया बच्चे को जन्म

दरहसल सोमवार को ग्राम चपटाड़ी हाल नगर पालिका वार्ड नंबर चार निवासी महिला किरन को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे सुबह करीब 9:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़कोट लाए। लेकिन वहां मौजूद नर्स ने यह कह कर लौटा दिया कि अस्पताल में प्रसव की सुविधा नहीं है। परिजन महिला को लेकर लौट गए। लेकिन महिला ने महज आधे किमी दूर रास्ते में ही नवजात का जन्म दे दिया। बाद में प्रसूता को स्थानीय लोगों की मदद से उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नर्स पर प्रसव पीड़ा होने के बाद भी वापस लौटाने का आरोप

महिला के पति उपेंद्र लाल का आरोप है कि अस्पताल में तैनात नर्स ने अस्पताल में प्रसव के लिए सुविधाएं न होने की बात कह कर लौटा दिया। इसके बाद वे पैदल ही घर लौट रहे थे। लेकिन किरन ने महज आधे किमी दूर चलकर बच्चे का जन्म दे दिया।

हालाँकि, सीएचसी में इस तरह का मामला कोई नया नहीं है। पहले भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से इस तरह की लापरवाही सामने आ चुकी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी अंगद राणा का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर प्रसव के लिए आई महिला को लौटाया गया तो मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।