Big News : बागेश्वर में ततैयों के हमले से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बागेश्वर में ततैयों के हमले से महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Yogita Bisht
2 Min Read
DEAD BODY NEW

बागेश्वर के कपकोट में बैसानी गांव के घनश्यामनगरी तोक में ततैयों के हमले में एक महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। महिला की मौत की खबर के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया है। ग्रामीणों ने महिला के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

बागेश्वर में ततैयों के हमले से महिला की मौत

कपकोट के बैसानी गांव के घनश्यामनगरी तोक में ततैयों के झुंड ने एक महिला पर हमला कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह बैसानी गांव निवासी हेमा देवी (40) पत्नी रविंद्र सिंह खेतों में घास काट रही थी। इसी दौरान उस पर ततैयों ने हमला कर दिया।

महिला को नहीं मिला संभलने का भी मौका

महिला पर अचानक हुए ततैयों के हमले से उसे संभलने तक का मौका ना मिला। उसकी चीख-पुकार सुनकर उनके देवर राजेंद्र सिंह खेतों की ओर देखने गए तो उन्होंने देखा कि हेमा देवी पर ततैयों के झुंड ने हमला कर दिया है। किसी तरह से वो उन्हें बचाकर घर लाए। जहां से हेमा देवी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल में डॉ. प्रीति यादव ने प्राथमिक में उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

ग्रामीणों ने की परिजनों को मुआवजा देने की मांग

हेम देवी को हायर सेंटर ले जाने के लिए परिजन तैयारी ही कर रहे थे लेकिन इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हेमा का पति दमन में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। उनके दो बच्चे हैं जिसमें से एक दिव्यांग है। ग्रामीणों ने मृतका के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।