Trending : हेडफोन में गाने सुनने के कारण महिला के कान खराब, हो गई हमेशा के लिए बहरी, जानें पूरा मामला   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हेडफोन में गाने सुनने के कारण महिला के कान खराब, हो गई हमेशा के लिए बहरी, जानें पूरा मामला  

Renu Upreti
3 Min Read
Woman becomes deaf after listening to songs in headphones

सोशल माडिया के जमाने में हर कोई फोन में समय व्यतीत करता है। ऐसे में कान और आंख दोनो ही फोन में व्यस्त रहती है। सबसे ज्यादा प्रभाव आंखों में देखने को मिलता है। जिससे आंखे खराब हो जाती है। ठीक इसी तरह हेडफोन या ईयरफोन लगाने से कानों में सुनने की समस्या भी बढ़ने लगी है। एक चीनी महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुऐ है। वह दो साल तक हर रात अपने हेडफोन में गाने सुनती रहती थी, जिसकी वजह से वह हमेशा के लिए बहरी हो गई। आइये पूरा मामला आपको बताते हैं।

चीन की रहने वाली है महिला

महिला चीन के शेडोंग रहने वाली है। महिला का नाम वांग है। जानकारी के मुताबिक वह एक स्थानीय फर्म में सेक्रेटरी के रुप में काम करती है। हाल ही में जब उसे सुनने में परेशानी होने लगी तो वह अपने कानों की जांच के लिए अस्पताल गई। उसने बताया कि मीटिंग के दौरान जब भी उसे कोई कुछ बोलता था तो उसे उनकी बातें समझने में बहुत परेशानी होती थी। उसे चिंता होती थी कि इससे तो काम समस्याएं पैदा होंगी। ऐसे में जब वह डॉक्टरों के पास पहुंची और उन्होनें उसके कानों की जांच की तो पता चला कि उसके बाएं कान में परमानेंट न्यूरोलॉजिकल हियरिंग डैमेज हुआ था, जिसके कारण उसे किसी की बातें सुनने में परेशानी हो रही थी।

रात में हेडफोन लगाकर सोती थीं

वहीं जब डॉक्टरों ने वांग से पूछा कि क्या उनके कानों में कोई चोट लगी थी या क्या उनके कान लंबे समय तक तेज आवाज के संपर्क में रहे हैं, तो उनके दिमाग में सिर्फ एक ही बात आई और वो बात ये थी कि वह हर रात अपने कानों में हेडफोन लगाकर गाने सुनती थीं और वैसे ही सो जाती थीं।

कान हुए परमानेंट डैमेज

वांग ने बताया कि जब वह कॉलेज में थीं, तभी से उन्हें गाने सुनने का शौक था और वो रात को गाने सुनते हुए ही सो जाती थीं। ये उनकी आदत बन चुकी थी। वह सोने से पहले हर रात कानों में हेडफोन लगा लेती थीं और गाने सुनने लगती थीं। इसका नतीजा ये हुआ कि उनके कान परमानेंट डैमेज हो गए। अब उन्हें किसी की बातें सुनने के लिए ‘हियरिंग एड’ लगाने पड़ते हैं।

Share This Article