Highlight : उत्तराखंड : सुमित को टिकट मिलेगा या नहीं, पूर्व CM हरीश रावत ने कही बड़ी बात...VIDEO - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : सुमित को टिकट मिलेगा या नहीं, पूर्व CM हरीश रावत ने कही बड़ी बात…VIDEO

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
harish rawat-congress-

cm pushkar singh dhami

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा की विधानसभा चुनाव में दमदार और जीतने वाले उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाएगा। हल्द्वानी सीट पर कांग्रेस का दावेदार कौन होगा। क्या स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के पुत्र सुमित प्रदेश कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे।

इस सवाल के जवाब में हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने यह जरूर कहा था कि इंदिरा हृदयेश के कामों को उनके पुत्र आगे बढ़ाएंगे। इसका मतलब यह नहीं है की टिकट किसी का भी पक्का कर दिया गया हो। क्योंकि कामों को आगे बढ़ाने का मतलब चुनाव से नहीं होता। चुनाव एक अलग प्रक्रिया है।

उन्होंने कहा कि किसी के काम को आगे बढ़ाना एक अलग प्रक्रिया है। लिहाजा बहुत सारे फैसले आलाकमान को करने हैं। जैसे-जैसे चुनाव का वक्त नजदीक आएगा। उस समय फैसला किस तरह का लेना है। वह परिस्थिति पर निर्भर करेगा और चुनाव में जीतने वाले को ही टिकट दिया जाएगा।

Share This Article