National : कल नहीं परसों करेंगे कूच, कृषि मंत्री के साथ करना चाहते हैं बैठक, किसान नेता पंढेर ने किया ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कल नहीं परसों करेंगे कूच, कृषि मंत्री के साथ करना चाहते हैं बैठक, किसान नेता पंढेर ने किया ऐलान

Renu Upreti
1 Min Read
Will march not tomorrow but day after tomorrow, want to hold a meeting with the Agriculture Minister

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने किसानों के जत्थे को वापस बुलाने का ऐलान किया। उन्होनें कहा कि सरकार हमारे साथ दुश्मनों जैसा बर्ताव कर रही है। आंसू के गोले छोड़े जा रहे हैं। सरकार चाहे तो हमारी तलाशी ले ले। 5 से 6 किसान घायल हुए हैं, उनको अस्पताल भेजा गया है। स्थिति का मुआयना कर रहे हैं।

अब रविवार को करेंगे कूच

फिलहाल किसानों ने एक दिन का संघर्ष विराम किया है। किसान नेता पंढेर ने कहा कि कल यानी शनिवार को जत्था नहीं जाएगा। अब रविवार को कूच करेंगे। केंद्र ने वार्ता का भरोसा दिया है। कल हम कृषि मंत्री के साथ बैठक करना चाहते हैं। अब परसों रविवार को 12 बजे जत्था कूच करेगा।

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों पर रोक लगा दी गई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है। ड्रोन और वाटर कैनन का अरेंजमेंट भी किया गया है। बता दें कि शंभू बॉर्डर पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अंबाला को जोड़ता है।

Share This Article