National : क्या चुनाव के लिए केजरीवाल को मिलेगी बेल? जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

क्या चुनाव के लिए केजरीवाल को मिलेगी बेल? जमानत अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी  

Renu Upreti
2 Min Read
Will Kejriwal get bail for elections?
Will Kejriwal get bail for elections?

दिल्ली के मुख्यमंत्री इस समय कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से कहा कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुख्य मामले में अगर दलीलों में समय लग रहा है तो दिल्ली में चुनाव को देखते हुए उनकी अंतरिम जमानत अर्जी पर सुनवाई पर विचार कर सकते हैं।

इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सात मई को तैयारी के साथ आने का निर्देश दिया। शुक्रवार को जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने ईडी की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से कहा कि गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई में समय लगने की संभावना है और इसलिए अदालत उन्हें अंतरिम जमानत देने पर जांच एजेंसी का पक्ष सुनने पर विचार कर रही है।

अंतरिम जमानत देने का विरोध करेंगे राजू

एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा कि वह केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने का विरोध करेंगे। बेंच ने कहा, हम कह रहे हैं कि हम अंतरिम जमानत पर सुनवाई करेंगे और यह नहीं कह रहे कि हम अंतरिम जमानत देंगे। हम अंतरिम जमानत दे भी सकते हैं और नहीं भी दे सकते हैं।

21 मार्च से तिहाड़ जेल में हैं केजरीवाल

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने ईडी की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू से सात मई को अंतरिम जमानत याचिका पर दलीलों के लिए तैयारी के साथ आने के कहा। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ईडी द्वारा केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के खिलाफ उनकी याचिका पर सुनवाई कर रही है। आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री 21 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद है।

Share This Article